भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, RCB के इस कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, RCB के इस कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी

इस समय सभी क्रिकेट फैंस के ऊपर IPL 2025 सीजन का खुमार चढ़ा हुआ है। इस समय IPL 2025 सीजन अपने अंतिम चरण है। जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले मुकाबलों कि भी तैयारी शुरु कर दी है। इसी के साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में RCB के दिग्गज कोचिंग स्टाफ को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। तो आइए आपको भी बताते है कि यह कौन सी जिम्मेदारी है जो rcb के कोचिंग स्टाफ संभालने वाले हैं।

ल्यूक विलियम्स बने कोचिंग स्टाफ के नए सदस्य :

जानकारी के लिए बता दें कि WPL में RCB के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले ल्यूक विलियम्स को अब इंग्लैंड की वूमेन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के खिलाफ टीम के साथ कंसलटेंट के रुप में जोड़ा है।

ल्सूक RCB को दिला चुके है टाइटल :

साल 2024 में RBC को अपने कोचिंग में WPL का दूसरा संस्करण जितवाने में ल्यूक विलियम्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी के साथ ही विलिम्स की अगुवाई में टीम की पहली कप्तान स्मृति मंधाना बनी थी। जिनकी कप्तानी में RCB की वुमेन टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

विंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की वूमेन टीम स्क्वॉड :

नैट साइवर-ब्रंट “कप्तान” एमिली अलर्ट, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंगा, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, लिन्सी स्मिथ, पैगे स्कोल्फील्ड, एलिस कैप्सी, सारा ग्लेन,, चार्ली डीन, एमी जोन्स, सोफिया डंकले, हीथर नाइट जैसे खिलाड़ी
टीम में शामिल किए गए हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम के Asia Cup से हटते ही इस टीम को हो गया बंपर फायदा, अब एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार