England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 25 मैचों में 1646 रन बनाने वाले खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान
England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 25 मैचों में 1646 रन बनाने वाले खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान

इंग्लैंड दौरे (England) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी के हाथों में दी गई है जिसने महज अभी तक 4 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड दोरे (England) के लिए बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन को टीम को कप्तान बनाया गया है तो वहीं टीम के ऊपकप्तान के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया है. ध्रुव जुरेल जोकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

वहीं जिम्बांबे टीम को भी इंग्लैंड (England) के साथ मैच खेलना है. इंग्लैंड (England) दौरे के लिए जिम्बांबे टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन को सौंपी गई है. क्रेग ही जिम्बांबे दौरे पर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. लंबे अरसे से ये बात चल रही थी कि विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड के सामने कप्तान किस खिलाड़ी को बनाया जाएगा इसकी घोषणा जिम्बांबे बोर्ड की ओर से कर दी गई है.

England दौरे के लिए  क्रेग एर्विन बनाए गए कप्तानः 

जिम्बांबे के कप्तान ने टेस्ट में साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी बांग्लादेश के ही खिलाफ खेला था. साल 2025 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही आखिरी मुकाबला खेला है. क्रेग एर्विन ने टीम के लिए अब तक 25 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50 पारियों में बल्लेबाजी की है. 50 पारियों के दौरान 35.02 की औसत से 1646 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक मौजूद हैं. वहीं उनके सर्वाधिक स्कोर की बात की जाए तो 160 रन हैं.

सिकंदर रजा की हुई टीम में वापसीः

इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रजा की वापसी हुई है, सिकंदर कुछ दिनों से लीग मुकाबले खेल रहे थे. लेकिन अब उनका चयन एक बार फिर से टीम में हुआ है, सिकंदर रजा ने टीम के लिए कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.74 की औसत से 1286 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए जिम्बांबे की टीमः

क्रेग एर्विन(कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्वलाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

Also Read:इंग्लैंड दौरे के लिए INDIA ‘A’ भले ही ईशान समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिल गया मौका, लेकिन गंभीर नहीं करेंगे मुख्य टीम में शामिल