KL RAHUL POST MATCH LSG IPL 24

KL Rahul, LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की पिछले पांच मैचों में चौथी हार है। इस हार के बाद टीम का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग निश्चित हो गया है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ सुपर जायंटस को अब अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। इस मैच में टीम के प्रदर्शन से कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराश नजर आए।

KL Rahul ने बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार

मैच के बाद करते हुए लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि

“मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवरों में विकेट एक जैसा रहा। जब हमने पहले ओवर में जेएफएम को आउट किया, तो हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन होप और पोरेल ने काफी अलग इरादे दिखाए।”

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा कि

“हमने अंतिम छोर पर अच्छा प्रदर्शन किया और 200 का स्कोर बराबर था, हमें इसका पीछा करना चाहिए था। यह पूरे सीज़न में एक समस्या रही है हम पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खोते रहते हैं, हमें स्टोयनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कभी भी ठोस शुरुआत नहीं मिलती है, यही बड़ा कारण है कि हम इस स्थिति में हैं।”

निकोलस पूरन और अरशद खान के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

205 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंटस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद ईशांत ने डिकाॅक 12 रन और दीपक हुड्डा को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसी बीच स्टोयनिस भी सिर्फ 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।

आयुष बडोनी भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद निकोलस पूरन ने काउंटर अटैक शुरू किया और 27 गेदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी पर मुकेश कुमार ने विराम लगाया।

इसके बाद क्रुनाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। अंत में एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन युवा बल्लेबाज अरशद खान ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम के जीतने की उम्मीद को बनाए रखा, वो 58 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ सुपर जायंटस ने 9 विकेट खोकर 189 रन ही बनाए और यह मुकाबला 19 रन से गंवा दिया।

ALSO READ: राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद CSK को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाला ये दिग्गज होगा Team India का नया कोच, BCCI ने की पुष्टि