विगत साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इसी के साथ ही KKR की टीम ने मैदान में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं दिखाया है, जिसके चलते टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। इस सीजन टीम में कई सारे बड़े बदलाव भी हुए थे, जिसमें सबसे पहला बदलाव था, टीम के कप्तान का। दरअसल इस सीजन KKR की टीम खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेल रही थी।
अगले सीजन इन दोनोंं खिलाड़ियों को KKR करेगी रिलीज
इसी के साथ ही इस सीजन टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी दिखे जिनका प्रर्दशन सबसे ज्यादा खराब रहा है। जिसमें दो नाम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। जो कि आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर है। सूत्रों के हिसाब से IPL 2026 के सीजन में टीम से इन दोनों ही खिलाड़ियों को रिलीज किया जाने वाला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के और भी कई नाम है जिसमें मैनेजमेंट टीम अगले सीजन रिलीज करने का विचार बना रही हैं।
अगले सीजन रसेल होंगे रिलीज
वैसे तो कोलकाता के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का प्रर्दशन काफी बढ़िया रहा है लेकिन IPL 2025 के सीजन में वह काफी शांत दिखे हैं। इस सीजन रसेल के प्रदर्शन ने टीम के साथ-साथ फैंस को भी निराश कर दिया है।
अगर हम रसेल के इस सीजन की बल्लेबाजी की बात करें तो KKR की टीम में रसेल ने IPL 2025 के सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20.88 की औसत से केवल 167 रन बनाने में ही सक्षम हो सके हैं। बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो 12 मुकाबलों में 11.32 की इकोनॉमी के साथ अपने नाम 8 विकेट किए हैं।
वेंकटेश अय्यर भी होंगे रिलीज
IPL 2025 के सीजन शुरु होने से पहले KKR के फैंस के बीच यह खबर काफी तेजी से चर्चा में थी की टीम को एक नया कप्तान मिलने वाला है। जो कि वेंकटेश अय्यर थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वेंकटेश अय्यर का भी परफॉर्मेंस इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
इन खिलाड़ियों को टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता
बता दें कि वेंकटेश ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 20.29 के औसत के साथ केवल 142 रन ही बनाएं है। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों खिलाजड़ियों को साथ टीम रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, मोईन अली, एनरिक नोर्त्जे, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे, क्विंटन डी कॉक, स्पेंसर जॉनसन जैसे खिलाड़ियों को भी अगलें सीजन रिलीज कर सकती हैं।