IPL 2025, Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान ऐसी हरकत की जिसके लिए उनको मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है इसके साथ ही BCCI ने IPL 2025 में एक मैच के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही 2 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं.
बता दें कि दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) विकेट लेने के बाद राइटिंग द नोटबुक वाले जश्न को लेकर बल्लेबाज को उकसाने की आदत को लेकर बीसीसीआई की ओर से उन्हें पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है इसके बाद भी वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Digvesh Rathi एक मैच के लिए सस्पेंड, मैच फीस का 50 फीसदी जुर्मानाः
ये इस सीजन IPL 2025 में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल अपराधा था इसलिए उन्हें दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं. इसके पहले भी उन्हें दो मैचों में 3 डिमेरिट अंक दिए जा चुके हैं. ऐसे में अब उनके पास 5 डिमेरिट अंक है. पांच डिमेरिट अंक मिलने के बाद एक मैच का निलंबन होता है ऐसे में दिग्वेश अपने अगले मैच में नहीं दिखाई पड़ेंगे.
अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्मानाः
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और दिग्वेश के बीच मैच के दौरान उस समय नोंकझोंक हुई जब दिग्वेश ने अभिषेक का विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने अपना राइटिंग द नोटबुक वाला जश्न मनाकर अभिषेक को बाहर जाने का इशारा किया. इस दौरान दोनों लोगों के बीच मैदान पर ही नोंकझोंक होने लगी, जिसके परिणामस्वरूप अभिषेक शर्मा पर भी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत ये उनका लेवल 1 अपराध था ऐसे में उन्हें 1 डिमेरिट अंक दिया गया है. दिग्वेश राठी जो कि विकेट लेने के बाद अपने अजीबोगरीब जश्न के लिए जाने जाते हैं. जिसको लेकर उन पर पहले भी जुर्माना लगाया जा चुका है लगातार जुर्माने के बाद भी वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.