RCB IPL 2025
KKR प्लेऑफ से हुई बाहर, RCB का भी कट सकता है पत्ता, 18 सालों बाद एक बार फिर अधूरा रह जाएगा विराट का सपना

IPL 2025 सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हैं, तनाव के कारण 9 मई को सस्पेंड कर दिया गया, जिसके बीते दिन RCB और KKR के मैच के साथ फिर से शुरु कर दिया गया है, लेकिन IPL के शुरु होने के बाद भी फैंस उसका मजा नहीं ले पाए। दरअसल बेंगलुरु में लगातार बारिश होने कारण मैच को रद्द कर दिया गया था।

जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 प्वांइट दिया गया था, जिसके बाद KKR कि टीम प्लेऑफ से बिना खेले ही बाहर हो गई, लेकिन RCB ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 4 टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, जिससे अब कुल 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में बची हैं। जो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं।

RCB को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए करना होगा ये

दरअसल बीते दिन 17 मई को हुए RCB बनाम KKR के बीच मैच रद्द हो गया था जिससे RCB को केवल 1 ही प्वाइंट मिला था। जिसके बाद अब RCB के कुल 17 प्वांइट है। लेकिन अभी भी टीम के 2 मैच बचे हुए है लेकिन RCB प्लेऑफ में अपनी जगह दूसरे नंबर पर लाना चाह रही जिससे उसे फाइन में 2 मौके मिल सके।

आज होंगे 2 मुकाबले

आज IPL के दो मुकाबले होने से जिसमें से पहला मुकाबला RR और PBCK के बीच है जो कि शुरु हो चुका है, जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 219 रनों का टारगेट दिया है। वहीं राजस्थान ने 1 विकेट के नुक्सान पर 11 ओवर में 119 रन बनाए है। वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें वही दिल्ली और गुजरात के बीच में है जो कि शाम को खेला जाने वाला है।

ऐसे में अगर पंजाब अपना यह मुकाबला जी जाती है तो उसके पास 17 अंक हो जाएंगे। इसी के साथ ही टीम के 2 मैच भी बचेंगे। जिसमें से अगर टीम 1 मैच भी जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी। वहीं अगर गुजरात आज का मुकाबला जीत लेती है तो ऐसे में वह प्लेऑफ में इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट है सबसे ज्यादा :

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के अभी 2 मुकाबले बचे हुए है। वही अभी तक मुंबई ने 14 अंक अर्जित किए है। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों ही मैचों को जीतना होगा। जिसमें से मुंबई का 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स DC को साथ होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों का जीतना जरुरी है ऐसे में देखा ये होगा की कौन सी टीम जीत हासिल करती है।

LSG के लिए भी मैच जीतना है काफी जरुरी :

वही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम LSG ने अभी तक 11 मुकाबले खेले है जिसमें से टीम ने केवल 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। लेकिन अभी टीम के पास 3 मुकाबले खेलने के लिए बचे हुए है। अगर टीम अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत जाती है, तो वह 16 अंक अर्जित कर सकती है। लेकिन ऐसे में टीम अगर एक भी मैच हारती है तो वह तुरंत ही प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगी।

ALSO READ: रोहित-विराट के बाद Gambhir की रडार पर है ये दो खिलाड़ी, टेस्ट से संन्यास लेने को कर सकते हैं मजबूर