भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को IPL सीजन 2025 को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।  जिसके बाद उसे बीते दिन यानी 17 मई को फिर से शुरु कर दिया गया है। जिसमें पहला मैच RCB और KKR का था। जो कि IPL 2025 सीजन का 59वां मैच था। लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण से रद्द कर दिया गया है और दोनों ही टीमों को 1-1 प्वॉइंट दे दिया गया है। IPL के फिर से शुरु होने के बाद फैंस इस बात की आस लगाए थे कि उनको एक रोमांचक मुकाबला देने को मिलेगा। लेकिन बारिश ने फैंस कि आसा पर पानी फेर दिया।

RCB और KKR को मिला 1-1 प्वाइंट

बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया है जिसके बाद RCB के पास कुल 12 प्वाइंट्स हो गए है। इसके अलावा अभी RCB के 2 मैच बाकी भी है। ऐसे में अगर टीम अपने बचे हुए मैचों में से 1 मैच भी जीत जाती है तो वह अपना स्थान प्लेऑफ में पक्का कर लेगी।

कोलकाता प्लेऑफ से हुआ बाहर

बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद कोलकाता की मुश्किले अब काफी ज्यादा बढ़ गई है दरअसल अगर KKR यह मैच जीत जाती तो आसानी से प्लेऑफ में अपना स्थान बना सकती थी। अब KKR के पास केवल 1 ही मुकाबला बचा हुआ है। ऐसे में वह आपका 1 लास्ट मैच जीत कर इस टूर्नामेंट से विदाई ले लेंगे।

RCB कर सकती है पप्लेऑफ में प्रवेश

17 मई 2025 को IPL 2025 सीजन का मुकाबला रद्द होने के बाद RCB की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। RCB से पहले गुजरात 16 अंक लेकर पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाए हुई थी। लेकिन अब 17 अंको के साथ RCB पहले स्थान पर हैं।  उसके 2 मैच और बाकी हैं. टीम का नेट रन रेट 0.482 है. आरसीबी की निगाहें प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ टॉप 2 में बने रहने की होगी, ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिले.

ALSO READ:IND vs ENG: श्रेयस अय्यर-अर्शदीप सिंह को मौका, नितीश रेड्डी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित