South Africa ने 11 जून से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। South Africa की टीम की कप्तानी नियमित टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा को सौंप गई है। वही टीम में कई सारे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इस दौरे के लिए टीम में एक दो नहीं बल्कि चार विकेटकीपर को मौका मिला है। कैसी है साउथ अफ्रीका की टीम किन खिलाड़ियों को मिली है जगह आगे डालते हैं एक नजर।
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे South Africa के यह चार विकेटकीपर
इंग्लैंड दौरे के लिए South Africa ने एक नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर खिलाड़ियों को जगह दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में South Africa ने अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टीम में रियान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स,काइल वेर्रेने,डेविड बेडिंघम खिलाड़ियों को मौका मिला है। खबरों की माने तो इन चारों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है।
यह खिलाड़ी संभालेगा South Africa टीम की कप्तानी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की कमान नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा के हाथों में दी है। 34 साल के इस खिलाड़ी को टीम का प्रतिनिधित्व करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अगर तेम्बा बावुमा के टेस्ट आंकड़ों को देखेंगे तो साउथ अफ्रीका के लिए खिलाड़ी ने 63 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 108 इनिंग्स में 37.97 के औसत के साथ 3606 रन बनाए हैं जिसमें उनके चार शतक और 24 अध्याय तक भी शामिल है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ए़डेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेर्रेने (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटरसन।