IND vs ENG: England के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए गिल या केएल राहुल नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों से गंभीर कराएँगे ओपनिंग
IND vs ENG: England के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए गिल या केएल राहुल नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों से गंभीर कराएँगे ओपनिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को अगले महीने England का दौरा करना है। दोनों देशों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि मई के आखिरी हफ्ते में बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। England के खिलाफ गंभीर केएल राहुल को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को मैदान में बतौर सलामी बल्लेबाज उतार सकते हैं।

England के खिलाफ ओपनिंग ऑर्डर में बदलाव

England सीरीज के लिए क्रिकेट के फैंस के साथ-साथ दिग्गज भी बेसब्री से भारतीय टीम की स्क्वायड के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत को पिछले दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद सब की निगाहें England की सीरीज पर लगी हुई है। इस सीरीज के लिए कोच गंभीर बड़ा बदलाव करने की कोशिश में है। टीम की ओपनिंग जिम्मेदारी केएल राहुल से हटकर वह युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन को सौंप सकते हैं। बता दे कि मैदान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ साईं सुदर्शन मैदान में दिखाई दे सकते हैं।

केएल राहुल को नहीं मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे केएल राहुल को कोच गंभीर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरने के मूड में नहीं है। जिसका सबसे बड़ा कारण राहुल का पिछले समय से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कुछ मैचों में भले ही राहुल ने ओपनिंग की हो। लेकिन राहुल को गंभीर सीरीज में ओपनिंग का मौका नहीं देने वाले हैं। यशस्वी जयसवाल और साईं सुदर्शन दोनों ही आईपीएल में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। जिसको देखते हुए इन दो खिलाड़ियों पर गंभीर अपना दांव खेल सकते हैं।

23 मई को होगा टीम का ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लगभग 2 महीने तक चलने वाली सीरीज के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक में के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है 24 या 23 मई को टीम की घोषणा की जा सकती है।

ALSO READ:Virender Sehwag ने बताया उस कप्तान का नाम, जिसके गुस्से से कांपते थे सचिन, सौरव और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी