BCCI ने टाटा आईपीएल को 17 मई से फिर से शुरू करने का आदेश दिया है। टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले 6 शहरों में खेले जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ और खिताबी यानि की फाइनल मुकाबले के लिए अभी तक वेन्यू का ऐलान तो नहीं किया गया है। मगर सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अगर प्लेऑफ और फाइनल मैचों में बारिश आती है तो चैंपियन टीम का फैसला किस हिसाब से लिया जाएगा। आइयें जानते हैं।
BCCI ने जारी किया प्लेऑफ़ का नया शेडूअल
बीसीसीआई (BCCI ) नए शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है। जिसमें प्ले ऑफ टीमों की तारीख भी शामिल है। प्ले ऑफ़ का पहला मुकाबला 29 में को खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले 30 मई को होगा। दूसरा क्वालीफायर मुकाबले 1 जून और फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा। हालांकि (BCCI ) ने इसके लिए 6 स्टेडियम का चयन किया है। लेकिन अभी तक प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू का एलान नहीं किया गया है।
BCCI ने नहीं रखा रिजर्व डे
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए बीसीसीआई ने कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फाइनल के मैच में भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। माना जा रहा है कि अगर फाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है तो बीसीसीआई अपने नियम के तहत ट्रॉफी विजेता को घोषित करेगी।
मैच संभव न होने पर किया जाएगा यह काम
अगर रिजर्व डे में भी बारिश आ जाती है तो कोशिश की जाएगी की ओवर घटाकर पूरा मैच किया जा सके। अगर ऐसा भी संभव नहीं होता है तो केवल 5 ओवर में ही मुकाबला कराया जा सकता है। अगर वह भी नहीं होता है तो सुपर ओवर में नतीजा निकाला जा सकता है। अगर कुछ भी संभव नहीं होता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।