IPL 2025
IPL 2.0 की शुरूआत से पहले ये खिलाड़ी हुए बाहर तो इन खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में किया गया शामिल

IPL 2.0: भारत  और पाक के बीच पहलगाम हमले के बाद चल रहे तनाव के कारण आईपीएल (IPL) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. युद्धविराम की घोषणा के बाद अब आईपीएल (IPL) को एक बार फिर से चालू किया गया है. 17 मई से शेष बचे हुए मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है.

IPL 2.0 से पहले रिप्लेसमेंट का ऐलान

आईपीएल (IPL) की तीन बड़ी टीमों ने अपने इंजर्ड खिलाड़ियों को लेकर रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  के तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. ऐसे में मयंक की जगह लखनऊ की टीम ने विलियम ओरूर्के को टीम से जोड़ा है.

पंजाब किंग्स में लॉकी की जगह काइल जेमिसन

पंजाब किग्स (Punjab Kings)  के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होने के कारण बचे हुए मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को टीम में शामिल किया है.

जेमिसन पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं. जेमिसन साल 2021 में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे. उन्होंने इस दौरान 9 मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे. इस सीजन पंजाब की टीम ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.

जोश बटलर के रिप्लेसमेंट बनेंगे कुशल मेंडिस

26 मई के बाद गुजरात की टीम से जोश बटलर नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इसके बाद वो अपने देश वापस चले जाएंगे. बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने कुशल मेंडिस को टीम से जोड़ा है. मेंडिस को गुजरात ने 75 लाख रूपये खर्च कर टीम से जोड़ा है.

मयंक यादव एक बार फिर से हुए बाहरः

मयंक यादव एक बार फिर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. मयंक की जगह पर लखनऊ की टीम ने विलियम ओरूर्के को टीम से जोड़ा है. विलियम को टीम ने 3 करोड़ रूपये में अपनी टीम से जो़ड़ा है.

Also Read:IPL 2025: 11 करोड़ में महज 2 मैच खेलकर आईपीएल से बाहर हुए मयंक यादव, LSG ने मयंक से भी घातक गेंदबाजी की कराई एंट्री