BCCI: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पहले 25 मई को खेला जाना था तो वही भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीसीसीआई (BCCI) इसे करीब 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। अब बीसीसीआई (BCCI) ने दोबारा से शेड्यूल किया है।
जिसके मुताबिक 17 मई से शेष बचे हुए मैच खेले जाएंगे और अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे । इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने देश के खिलाड़ियों को बड़ा फरमान सुनाते हुए 26 मई तक वापस लौटने को कहा था लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने इस पर यूटर्न ले लिया है। क्या है पूरा मामला लिए जानते हैं।
BCCI ने आईपीएल को किया था स्थगितः
बता दे सीएसके नेशनल टीम और हाई परफार्मेंस डायरेक्ट एनोच एन्कवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि “वापस लौटना खेलना या जारी रखना यह स्पष्ट रूप से एक व्यक्तिगत निर्णय होगा लेकिन यह बात हमने स्पष्ट कर दिए और हम आईपीएल और बीसीसीआई के साथ इस पर अंतिम रूप दे रहे हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के मामले में हम अपने मूल योजना पर कायम रहेंगे। टेस्ट खिलाड़ियों के वापस आने की आखिरी तारीख 26 मई है। मूल योजना में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि नंबर वन प्राथमिकता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है।
साउथ अफ्रीका ने लिया यूटर्न
वही ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके नेशनल टीम और हाई परफार्मेंस डायरेक्टर एनोच अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा है “कि वापसी की तारीख बदल दी गई है। BCCI और आईपीएल फ्रैंचाइजी के बीच कार्यकारी और बोर्ड स्तर पर चर्चा लगातार चल रही है। उन्होंने कहा है कि टीम अब 3 जून को खेल के लिए ट्रेनिंग शुरू करेगी। इस मामले पर लगातार मुझे ऊपर चर्चा की जा रही है. जमीनी स्तर पर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
WTC के फाइनल में यह आठ खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स),कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रेयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु),ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है तो ऐसे में वियान मुल्डर की वजह से टीम को कोई नुकसान नहीं होगा।