IPL 2025 को एक बार फिर से शुरू होने की प्लानिंग तैयार हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन समाप्त होने के बाद आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान भी किया जा चुका है। IPL 2025 एक बार फिर से 17 मई के साथ शुरू हो रहा है। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता के बीच जोरदार भिंडत देखने को मिलेगी। तो वही कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल लिए डालते हैं एक नजर।
IPL 2025 प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाई एक भी टीम
टीमों के बीच जोरदार टकराव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक टूर्नामेंट के 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी एक भी टीम IPL 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाई है. इस सीजन में कम से कम चार टीमों ने 14 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं। जिसके साथ ही टॉप 4 की रेस काफी रोमांचक हो गई है।
🚨IPL POINTS TABLE UPDATE 🚨
Gujarat Titans with no 1 position
2-RCB
3-PBKS
4-Mumbai IndiansIPL2025 RETURNS WITH RCBVSKKR MATCH🥶⭐#IPL2025 #ipl2025update #IPLpointsTable pic.twitter.com/DewTVGWI0q
— Faruk🐦 (@uf2151593) May 14, 2025
टॉप 4 में मौजूद है यह टीमें
बात अगर IPL 2025 टॉप पर टीमों की करें तो गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ अभी भी पहले नंबर पर मौजूद है। जिसमें अभी भी उसे तीन और मैच लीग स्टेज में खेलने हैं। ऐसे में गुजरात एक भी मुकाबला जीतने में अगर कामयाब हो जाती है। तो उसकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम है। टीम को 11 मैचों में से आठ में जीत हासिल हुई है। नंबर तीन पर पंजाब की टीम है। जिसमें 11 मैच में से सात मुकाबले में जीत हासिल की है और उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने की बेहतरीन मौके मौजूद है। प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर मुंबई इंडियंस की टीम है।
प्लेऑफ रेस में मौजूद है ये टीमें
IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ लखनऊ की टीम भी अभी बनी हुई है। इसमें दिल्ली कैपिटल के पास सबसे ज्यादा मौके मौजूद है। टीम ने अब तक 11 मैचों में से 13 पॉइंट्स हासिल किया है। जिसके बाद छठवें नंबर पर 11 अंकों के साथ केकेआर सातवें नंबर पर 10 अंकों के साथ लखनऊ की टीम मौजूद है। हालांकि इसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मौजूद है लेकिन दूसरी टीमों के परिणाम पर यह सभी चीज निर्भर करेंगे।