IPL 2025 PBKS vs DC
IPL 2025: क्या दोबारा खेला जाएगा या वहीं से शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच, BCCI ने दिया अपडेट

आईपीएल 2025 (IPL 2025) स्थगित होने से पहले धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Punjab Kings vs Delhi Capitals) के बीच मुकाबला रोक दिया गया था। इस मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। जब मैच रोका गया तो उनका स्कोर 10.01 ओवर में 122 रन का था।

पंजाब अगर इस मैच को जीत जाती तो प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली वह पहली टीम बन जाती, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अब नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम को बड़ा झटका लगा है।

BCCI ने लिया IPL 2025 के इस मैच पर बड़ा फैसला

दरअसल क्रिकेट प्रेमी के मन में यह सवाल था कि क्या पंजाब और दिल्ली (PBKS vs DC) के बीच मुकाबला वहीं से शुरू किया जाएगा। जहां से रोका गया था या इसे दोबारा से नया शुरू किया जाएगा। जिस पर बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसमें यह मैच भी शामिल है यह मैच पहली गेंद से शुरू होगा और दोबारा से खेला जाएगा।

कब और कहां खेला जाएगा ये मैच

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार 24 में को मुकाबला खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे से जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मैच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने पर पंजाब किंग्स अपने बचे हुए सभी मैच जयपुर में ही खेलने वाली है।

3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों की शुरुआत 17 में से हो रही है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच होगा। जो बेंगलुरु में खेला जाएगा लीग स्टेज के 13 मैच का आयोजन 6 वेन्यू पर होगा। जबकि इसमें दो डबल हेडर है। प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है लेकिन अभी तक वेन्यू की घोषणा नहीं की गई है।

ALSO READ: IPL 2025 के लिए BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल, इस दिन खेला जाएगा फाइनल, देखें अपडेटेड शेड्यूल, जानिए कब और कहां होगा कौन सा मैच