IPL 2025 SHARDUL THAKUR
IPL 2025 से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, 16 महीने बाद होगी भारतीय टीम में वापसी, खत्म होने के कगार पर था करियर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच चल रहे युद्ध के कारण IPL 2025 के 18वें सीजन को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से इस सीजन का रोमांच शुरू होने वाला है। बता दें कि अगले कुछ दिनों में BCCI इस टूर्नामेंट को एक बार फिर से शुरू करने वाली है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी की एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस खिलाड़ी की वापसी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में होने वाली है।

IPL के अंतिम पड़ाव में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब इस टूर्नामेंट को 17 मई से शुरू होगा, जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है।

लेकिन इससे पहले मेगा ऑप्शन में अनसोल्वड हुए एक खिलाड़ी कि भारतीय टीम में वापसी की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तो लिए आपका भी इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में होगी एंट्री

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। जहां पर वह इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जो की 20 जून से शुरू हो जाएंगे। जिसके लिए चयनकर्ता टीम का चुनाव करने में लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम में एक 23 वर्षी ऑल राउंडर खिलाड़ी की वापसी होने वाली है।

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर है। जो कि लगभग 16 महीना बाद टीम में वापसी करने वाले हैं।

दरअसल टीम के चयनकर्ता साल 2023 के दिसंबर माह से शार्दुल ठाकुर को नजर अंदाज कर रहे थे। लेकिन IPL 2025 के सीजन में शार्दुल ठाकुर ने अपनी कमाल की गेंदबाजी करके भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी।

आईपीएल 2025 सीजन में रहे थे अनसोल्ड

बता दें की शार्दुल ठाकुर IPL2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को चोट लगने के बाद संजीव गोयनका ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया था। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने LSG के लिए खेते हुए कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इनके टेस्ट करियर की बात करें तो शार्दुल ने 11 टेस्ट मैच खेले है जिसमें कुल 31 विकेट और 331 रन बनाए हैं।

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस रैंकिंग पर किया संन्यास का ऐलान, बस ये खिलाड़ी थे उनसे आगे