भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। इसकी के चलते बीते दिन 8 मई को चल रहे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi Capitals and Punjab Kings) IPL मैच को भी रद्द करना पड़ गया था। इसकी के साथ ही एक बार फिर से BCCI ने एक बड़ा अपडेट देते हुए अनिश्चितकाल के लिए IPL को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड कर दिया गया IPL
इसके अलावा दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों के साथ-साथ टूर्नामेंट से जुड़े भी लोगों को सड़क रास्ते के जरिए वापस दिल्ली लाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन को देखा गया है। जिसके बाद इन इलाकों में सुरक्षा काफी ज्यादा बड़ा दी गई है, जिसके बाद अब IPL पर सकंट के बादल छा गए हैं। जिसके चलते BCCI ने कहा कि देश में युद्ध जैसा माहौल है ऐसे में मैच कैसे खेला जा सकता है।
इंग्लैड दौरे के बाद खेले जा सकते है IPL के बचे हुए मैच
BCCI ने IPL सस्पेंड करने के बाद इस बात की जानकारी दी है कि IPL के जो भी मैच बचे हैं। वह इंग्लैंड टूर्मामेंट के बाद खेले जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 6 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पर वह इंग्लैड के खिलाफ 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
युद्ध के दौरान नही खेला जाएगा क्रिकेट :
जानकारी के लिए बता दें के मैच रद्द होने से पहले BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा कि- हमे यह सोभा नही देता है कि देश में युद्ध चल रहा है तब हम क्रिकेट खिला रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की और इसे सस्पेंड कर दिया। बता दें कि इस IPL का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।
कैसेंल होगा ट्रेन से जानें का प्लान
जानकारी के लि बता दें कि पहले पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य स्टाफ एक स्पेशल ट्रेन से पठानकोट से दिल्ली आने वाले थे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए इस प्लान को कैसिंल कर दिया गया है। जिसके बाद अब सभी लोगों को पहले सड़क रास्ते से पंजाब आना होगा जिसके बाद वह से एयपोर्ट से प्लेन के जरिए खिलाडियों और स्टाफ को दिल्ली लाया जाएगा।
आज खेला जाना लखनऊ में मैच
आज यानी की 9 मई को RCB VS LSG का मैच लखनऊ के स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन अगर यह मैच आज होता है तो यह संदेश होगा कि अब भारत में कुछ भी नही रुकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पिछला मैच धर्मशाला में इस कारण रोका गया था क्योकि वह पर ब्लैकआउट का आदेश दिया गया था।
अभी के लिए टूर्नामेंट रहेगा जारी :
BCCI ने इस बात कि जानकारी दी है कि अभी यह टूर्नामेंट जारी रहेगा। इसकी के साथ ही अरुण धूमर ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत सरकार जैसा फैसला लेगी हम उसकी हिसाब से चलेंगे।