रोहित शर्मा के रिटायमेंट इंग्लैंड सीरीज के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, अर्शदीप का डेब्यू, यह 2 खिलाड़ी ओपनर
रोहित शर्मा के रिटायमेंट इंग्लैंड सीरीज के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, अर्शदीप का डेब्यू, यह 2 खिलाड़ी ओपनर

भारत को टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए टीम जून में रवाना हो जाएगी। सीरीज से पहले ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के बिना मैदान में उतरना होगा। जिसकी कमान बीसीसीआई युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप सकती है तो वहीं जसप्रीत बुमराह टीम की उपकप्तानी संभाल सकते हैं। इस सीरीज में गिल और बुमराह के अलावा कई सारे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लिए डालते हैं एक नजर

मैदान पर दिखेगी यह ओपनिंग जोड़ी

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ओपनिंग जोड़ी के तौर पर इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर उतर सकते हैं। इससे बाय और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का ओपनिंग कॉन्बिनेशन भी बना रहेगा। बात अगर मिडिल ऑर्डर की करें तो तीसरे नंबर पर केएल राहुल और जबकि चौथे नंबर पर करुण नायर यानी कि विराट मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।

निचले स्तर पर यह संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

बात अगर पांचवी कम की करें तो पांचवें नंबर पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। जबकि छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गरजने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का मौका मिल सकता है। सातवें नंबर पर टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे ।

इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंदबाज होंगे टीम का हिस्सा

भारत इंग्लैंड के बीचों पर प्लेइंग इलेवन में चार गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकता है। जिसमें जसप्रीत बुमराह मुख्य पेसर की भूमिका निभाएंगे। अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू लगभग है लग रहा है और हर्षित राणा की टीम में जगह भी पक्की है। मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से कोई किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराहल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

ALSO READ:IPL 2025 दुबारा शुरू होने से पहले जान लीजिये पॉइंट टेबल का हाल, प्लेऑफ की रेस नहीं है आसान 16 अंक के बाद भी इन टीमों का हाल-बेहाल