इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, 12 गेंदबाजों को मिला एक साथ मौका, रहा की भीख मांगेंगे अंग्रेज बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, 12 गेंदबाजों को मिला एक साथ मौका, रहा की भीख मांगेंगे अंग्रेज बल्लेबाज

जिंबॉब्वे की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 मई से 25 में तक एक टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इसके लिए अब जिंबॉब्वे ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह मैच साल 2023 के बाद जिंबॉब्वे का इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट मैच है । इस टीम के सबसे खास बात यह है कि इसमें 5 या 6 नहीं बल्कि 12 गेंदबाजों को मौका मिला है। किन खिलाड़ियों को मिला है मौका आइयें डालते है एक नजर

यह खिलाड़ी संभालेंगे टीम की कप्तानी

इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के सामने जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जिंबॉब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे क्रेग एर्विन को मिली है। 39 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 78 मैचों में जिंबॉब्वे का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उनका 33 मैचों में जीत मिली है। वही 38 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है इस दौरान दो मैच ड्रॉ और 5 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

5 या 6 नहीं मिला 12 गेंदबाजों को मौका

दरअसल जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय का ऐलान किया है। उसमें 12 के करीब गेंदबाज शामिल किए हैं। हालांकि इसमें से केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं। जो गेंदबाजी नहीं करते हैं। वरना जरूरत पड़े तो मौके के हिसाब से यह भी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। जिंबॉब्वे टेस्ट मैच में शामिल टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे विकेटकीपर गेंदबाजी नहीं करते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ जिंबॉब्वे की टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, सीन विलियम्स।

ALSO READ:Ruturaj Gaikwad: 6,6,6,6,6,6,6… 1 ओवर में 7 छक्के, Cricket इतिहास में इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई कोहराम, बना डाला असंभव जैसा रिकॉर्ड