IPL 2025 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, यह स्टार खिलाड़ी बना नया कप्तान
IPL 2025 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, यह स्टार खिलाड़ी बना नया कप्तान

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू हो जाएगा। वेस्टइंडीज टीम इस महीने के आखिर में यूरोप का दौरा करने वाली है। जहां उसे 21 मई से 25 में तक आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच और 29 से 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका है।

वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान

दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने अनुभवी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी में शामिल किया है। जबकि 19 साल के ज्वेल एंड्रयू को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे शिमरॉन हेटमायर को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है। जो पिछले साल के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा बने थे। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने घरेलू सीरीज भी जीती थी।

वर्ल्ड कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा

वेस्टइंडीज की टीम के मुख्य कोच डैरन सैमी ने इस बात को कहा है कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है। बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज जीतने और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम ने निरंतर के संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं की परिस्थितियों काफी ज्यादा कठिन होगी। लेकिन हम एक ऐसी मानसिकता बना रहे हैं जो हमें क्रिकेट के मैदान में खेलने पर जोर देती है।

वेस्टइंडीज वन डे टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

ALSO READ:टेस्ट क्रिकेट में दूसरा Virat Kohli बनेगा ये खिलाड़ी, मगर गंभीर नहीं दे रहे है मौका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर