मयंक यादव ही नहीं, बल्कि ये हैं भारत के सबसे तेज रफ़्तार के गेंदबाज, 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल काटा था ग़दर
मयंक यादव ही नहीं, बल्कि ये हैं भारत के सबसे तेज रफ़्तार के गेंदबाज, 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल काटा था ग़दर

क्रिकेट के मैदान में किसी भी मैच को जीतने के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान होता है। भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे स्पिनर खिलाड़ी मौजूद है। जिन्होंने अपनी फिरकी के दम पर क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बल्लेबाज की नाक में दम करने का हुनर रखने वाले यह गेंदबाज कितनी तेज रफ्तार से गेंद डालते हैं लिए आपको बताते हैं।

उमरान मलिक

जम्मू कश्मीर के बेहतरीन तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी तेज गति की गेंद की चर्चा की वजह से सुर्खियों में आए थे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज इमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का मुआइना पेश किया था। उन्होंने टीम इंडिया में अब तक 10 वनडे खेलते हुए 13 विकेट और 8 T20 मुकाबला खेलते हुए 11 विकेट लिए हैं। हालांकि वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा नहीं बने हैं।

इरफान पठान

गेंदबाजी में स्विंग के सुल्तान के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले इरफान पठान की भी गेंदबाजी स्पीड काफी शानदार थी। उनकी तेज गेंद लगभग 193.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी। इरफान की तेज गति से गेंद को स्विंग करने की क्षमता ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई थी।

मोहम्मद शमी

वर्तमान समय में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। तेज गति से गेंद को रिवर्स स्विंग करने के लिए अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद शमी 193.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदबाजी में वह क्षमता मौजूद है। जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान करती है। बता दें कि शमी समय भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी का एक महत्वपूर्ण अंग भी है।

जसप्रीत बुमराह

इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। वर्तमान में उनकी बोलिंग से भारत के ही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। उनकी तेज गेंदबाज 153.26 किमी/घंटा की रफ्तार से दर्ज की गई है। बता दें कि जसप्रीत की सटीकता और उनकी तेज गति से यॉर्कर फेंकने की क्षमता ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है।

मयंक यादव

2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से खेलने वाले मयंक यादव 156 KM/H प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल में उनकी स्पीड देख सिलेक्टर्स भी हैरान रह गए थे। भारतीय T20 में भी उनकी शानदार गेंदबाजी से उनके चलते उन्हें जगह दी गई थी। लेकिन सिर्फ तीन मुकाबले खेल कर ही वह चोटिल हो गए। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट है और आईपीएल 2025 में लखनऊ टीम का हिस्सा भी है।

ALSO READ:IND vs ENG: सरफराज खान-नितीश रेड्डी को मौका, गिल कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 18 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट