आईपीएल के बीच भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी
आईपीएल के बीच भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी

आईपीएल के रोमांचक 2 महीने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साल 2025-27 वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इस बीच भारतीय टीम से एक बड़ी खबर निकल कर के सामने आ रही है। इस दौरे पर रोहित शर्मा के टीम के कप्तान बनने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगर ऐसा होता है तो इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रोहित के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा।

जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान

दरअसल इस बात की कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम के कप्तानी सौंप सकती है। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है दरअसल मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज के लिए बुमराह को कप्तानी पद नहीं सौपेंगी। बोर्ड उनकी जगह युवा खिलाड़ियों की तलाश कर रही है। जिसके चलते अब खिलाड़ी उप कप्तानी पद की रेस से भी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में रोहित के संन्यास के बाद उनके कप्तान बनना भी संभव नहीं है।

सामने आई बड़ी वजह

दरअसल बीसीसीआई भारतीय टीम टेस्ट टीम के लिए ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रही है। जो बिना किसी इंजरी के सभी टेस्ट मैच खेल सके। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से खबर आई है कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं। जो 5 मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहे। उसे ही टीम की कप्तानी सौंप जाएगी। बुमराह हर टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। जिस कारण उन्हें उप कप्तान नहीं बनाया जाएगा। हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग नियुक्ति नहीं कर सकते। इस कारण हमें कैसे युवा उप कप्तान की तलाश कर रहे हैं। जो पांच टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा बना रहे।

इन दो खिलाड़ियों पर दावा खेल सकती है बीसीसीआई

दरअसल इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बीसीसीआई बुमराह को उप कप्तान के पद से हटा देती है और कप्तानी पद भी नहीं देती है तो किस खिलाड़ी को भविष्य में भारतीय टीम टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। इस पर बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि “बोर्ड युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट टीम के भविष्य कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। गिल पहले से ही भारत के कप्तान के तौर पर बोर्ड की पहली पसंद रहे हैं। और पंत भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ी हैं तो बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तानी पद सौंप सकता है।

ALSO READ:पहले शतक फिर दोहरा शतक, अकेले ठोका 250 रन, वैभव के बाद एक और 14 साल के खिलाड़ी का कोहराम, टीम इंडिया का अगला सहवाग तैयार