आईपीएल में बल्ले से चौके-छक्के का कोहराम, फिर गंभीर को फूटी आँखों नहीं भा रहा ये खिलाड़ी, टी20 में नहीं देंगे मौका
आईपीएल में बल्ले से चौके-छक्के का कोहराम, फिर गंभीर को फूटी आँखों नहीं भा रहा ये खिलाड़ी, टी20 में नहीं देंगे मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कुछ बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अपने दमदार प्रदर्शन देकर टीम में अपने वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। वही आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक खिलाड़ी ऐसा है। जो इस टूर्नामेंट में दमदार रन बना रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी कोच गंभीर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देने के बिल्कुल भी मूड में नहीं लग रहे हैं। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

आईपीएल में खिलाड़ी का ताबड़तोड़ प्रदर्शन

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है । आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस अय्यर इस सीजन मैदान में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी ने अब तक 11 मैचों में 50.62 की औसत के साथ 405 रन बनाए हैं। जिसमें उनके चार अर्धशतक भी शामिल है। मैदान में अय्यर का दमदार प्रदर्शन इस बात का संकेत दे रहे है कि जल्द ही वह T20 में अपनी वापसी कर सकते हैं।

अय्यर की राह में मुसीबत बने कोच गंभीर

दरअसल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कोच गंभीर टीम में अय्यर की वापसी नहीं करेंगे। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है। T20 टीम में पहले ही तेज खेलने वाले युवाओं को मौका दिए जाने की उम्मीद है। गंभीर ओपनर यशस्वी और अभिषेक शर्मा को बाहर नहीं कर सकते हैं। दोनों ही काफी तेज तर्रार गेंदबाजी खेलने की क्षमता रखते हैं । हालांकि उसके बाद फर्स्ट डाउन में शुभमन गिल मौजूद है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज भी नजर आएंगे इन सभी खिलाड़ियों के रहते हैं। अय्यर का टी 20 में सिलेक्शन होना काफी मुश्किल  है।

2023 में खेला था आखिरी T20 मुकाबला

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देने वाले अय्यर ने साल 2023 में T20 मुकाबला खेला था। उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। अय्यर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए थे। जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल है। बात अगर इस खिलाड़ी के T20 करियर की करें तो वह अब तक 51 मैच में 30.56 की औसत के साथ 1104 रन बना चुके हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए TEAM INDIA ने बदला टीम का कोच, वीवीएस लक्ष्मण या गंभीर नहीं इस दिग्गज को बनाया नया कोच