धोनी ने आईपीएल 2025 में कप्तानी मिलते इन 2 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, CSK की हार के बाद भी पूरे सीजन में नहीं दिया मौका
धोनी ने आईपीएल 2025 में कप्तानी मिलते इन 2 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, CSK की हार के बाद भी पूरे सीजन में नहीं दिया मौका

भारतीय क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर युवा खिलाड़ी को मैदान में मौका देते हुए देखा जाता हैं। लेकिन इस बार आईपीएल के मैदान में कुछ और ही देखने को मिला। धोनी सीएसके के कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान दो युवा खिलाड़ियों को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हैं। मौजूदा आईपीएल के सीजन में अब तक ये दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ बेंच कर्म करते हुए नजर आए हैं।

वंश वेदी

22 साल के वंश वेदी दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। इस सीजन नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 55 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन उन्हें मौजूदा सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। धोनी के कप्तान बनने के बाद भी यह युवा खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते हुए ही नजर आए हैं।

कमलेश नगरकोटी

अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के चलते पहचान बनाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी कमलेश नगरकोटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। राजस्थान के लिए विजय हजारे ट्रैक ट्रॉफी मैं लिस्ट ए के लिए डेब्यू करने वाले और गुजरात के खिलाफ पहली हैट्रिक लेने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सीएसके ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ खरीदा था। धोनी के कप्तान बनने के बाद जहां यह खिलाड़ी उम्मीद लगा रहे थे कि शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। लेकिन उनका यह सपना भी पूरी तरीके से टूट गया

लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हुई सीएसके

सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है। जब चेन्नई ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर लगातार पांच मैच में शर्मनाक हार का सामना किया हैं। बीते सीजन भी सीएसके के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ था।

ALSO READ:बीसीसीआई के दो टूक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बुमराह नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान