एशियन गेम्स 2026 के लिए भारतीय टीम की 16 सदस्यीय टीम, तिलक वर्मा कप्तान, वैभव-अंशुल-प्रियांश समेत 15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
एशियन गेम्स 2026 के लिए भारतीय टीम की 16 सदस्यीय टीम, तिलक वर्मा कप्तान, वैभव-अंशुल-प्रियांश समेत 15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

अगले साल जापान एशियाई खेल की मेजबानी करने वाला है। यह खेल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच में आयोजित किया जाएगा। 28 अप्रैल को ओलंपिक काउंसलिंग का एशिया ने थाईलैंड में हो इस बैठक के बाद इस बात की घोषणा की थी। टूर्नामेंट में क्रिकेट को बरकरार रखा जाएगा। पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी कुछ इसी इरादे के साथ भारत मैदान में उतरेगी। इस बीच कैसी होगी एशियन गेम्स 2026 के लिए भारत की 16 सदस्य टीम आई डालते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कप्तानी

एशियन गेम्स 2022 में बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर टीम की कप्तानी सौंप थी। इस दौरान कई सारे ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जिनका आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा था। रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इस बार भी बीसीसीआई कुछ ऐसा ही कर सकता है। अगर टीम के कप्तानी की करें तो तिलक वर्मा को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। क्योंकि पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप में बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाया था। तिलक एशियाई खेलों 2026 में एक बार फिर से टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी सहित इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

तिलक वर्मा को कप्तान बनने के अलावा वैभव सूर्यवंशी प्रभसिमरन जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। यह दोनों ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतर तरीके से निभाते हैं। इसके अलावा आईपीएल में इस समय धमाल मचा रहे प्रियांश आर्य भी एशियन गेम्स की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। वही विप्रज निगम, दिग्वेश राठी को भी बीसीसीआई टीम में मौका दे सकती है। हालांकि इसके अलावा आयुष म्हात्रे , अंशुल कंबोज,मयंक यादव, यश ठाकुर को भी मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक भारत के लिए खेल चुके हैं। लेकिन बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना डेब्यू दर्ज कराएंगे।

एशियन गेम्स 2026 में भारत की संभावित टीम

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष म्हात्रे, विपराज निगम, निहाल वढेरा, शशांक सिंह, दिग्वेश राठी, अंशुल कंबोज, मयंक यादव, यश ठाकुर, अंकित वर्मा, अभिनव मनहोर, अश्विन कुमार, विग्नेश पुथुर, शार्दुल ठाकुर.

ALSO READ:IPL 2025: आंख पर लगे 7 टांके लगाकर मैदान पर उतरा, जख्मी ‘शेर’ की तरह लड़ता रहा, चौकों-छक्कों से कोहराम मचा कर अपने टीम को दिलाई जीत