IPL 2025: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला, इन 4 टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय!
IPL 2025: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला, इन 4 टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय!

दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग का दूसरा दौर भी शुरू हो गया है। यह बात लगभग पूरी तरह से साफ हो चुकी है। आखिर कौन सी टीम IPL 2025 में क्वालीफाई करने जा रही है। लेकिन अभी इस बात की पूरी जानकारी भी सामने नहीं आई है कि आखिर कौन सी टीम पहले क्वालीफायर राउंड खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस बात को समझने के लिए IPL पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित समझना पड़ेगा। आखिर प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 में से कौन सी टीम मारेगी बाजी समझिए इसका पूरा समीकरण।

IPL 2025 में चार टीमों में से यह टीम खेलेगी अपना पहला राउंड

IPL  2025 पॉइंट्स टेबल को देखे तो चार टीमें ऐसी है। जो फिलहाल प्लेऑफ की क्वालीफाई रेस मैं अपनी जगह बना रही है। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटस,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स यह सभी टीमों के कई मुकाबले बचे हुए हैं। आरसीबी और मुंबई के चार-चार मुकाबले बचे हैं। वहीं गुजरात और दिल्ली अभी 5-5 मैच और खेलने हैं। ऐसे में अभी टॉप पर आरसीबी की टीम है और उसके नीचे मुंबई की टीम हैं। अगर आखिरी तक यही टेबल बना रहता है तो मुंबई और बेंगलुरु के बीच IPL का पहला क्वालीफायर मुकाबले खेला जा सकता है।

क्या कहता है पूरा समीकरण

अगर मुंबई इंडियंस की टीम पहले पायदान पर पहुंचती है और बेंगलुरु नीचे आ जाती है। तब भी मुंबई और बेंगलुरु के बीच ही मैच होगा। लेकिन अगर गुजरात एक मुकाबला हार गई तो ऐसे में टीम की वापसी हो जाएगी। वहीं अगर आरसीबी की बात करें तो सारे मैच आरसीबी अगर जीत भी जाती है तो उसके पास 22 ही पॉइंट्स होंगे। क्योंकि टीम के पास अब चार मुकाबले ही खेलने को बचे हैं। गुजरात अभी सारे मुकाबलें जीत जाती है। उसके पास 24 अंक हो जाएंगे गुजरात को भी पांच मुकाबले और खेलने हैं ऐसे में गुजरात नंबर वन या नंबर दो पर अपना खत्म कर सकती है।

दिल्ली कैपिटल का यह है पूरा गणित

IPL  में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जिस तरीके से दिखाई दे रही है। उम्मीद है की टीम नंबर तीन या नंबर चार पर आ सकती है। दिल्ली को अभी पांच मुकाबले और खेलने हैं। उनमें से दो मुकाबला मुंबई और गुजरात के खिलाफ है। मुंबई और गुजरात की टीम अभी अच्छे लय में दिखाई दे रही है। ऐसे में दिल्ली के लिए जीत हासिल करना बहुत आसान तो नहीं होगा। अब देखना ही दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उसे मुकाबले को फिनिश करके जीत हासिल करती है।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 महीने बाद टीम इंडिया के सबसे खूंखार बल्लेबाज की वापसी, गेंदबाज मांगते है रहम की भीख