आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज का मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. पंजाब किंग्स की टीम में एक नाम नदारद रहा और वो नाम है पंजाब किंग्स के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि आखिर क्यों ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाफ मैच से बाहर हैं.
Shreyas Iyer ने बताया क्यों बाहर हैं ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की चोट पर अपडेट दिया है. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान कहा कि
“उनकी (मैक्सवेल की) अंगुली में फ्रैक्चर है और उनके पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना है. हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम अपने प्रोसेस पर ध्यान देना होगा. हमारी तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं. खिलाड़ी पूरे जोश में हैं और एक बेहतरीन मैच की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि मैक्सवेल की चोट से हमें झटका लगा है. अभी तक हमने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं लिया है.”
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक से 190 रनों पर सिमटी सीएसके Punjab Kings की वापसी
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के गेंदबाज शुरुआत में थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने शानदार वापसी की और 19.2 ओवर में ही 190 रनों पर आलआउट कर दिया है.
पंजाब किंग्स की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज हैट्रिक लिया, युजवेंद्र चहल ने इस दौरान दीपक हूड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन की राह दिखाई. युजवेंद्र चहल की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 200 रनों से पहले आलआउट हो गई.