आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 47वें मैच में कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम से हुआ. जहां राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के शतक की बदौलत गुजरात को 8 विकेट से शिकस्त दी और इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस सीजन लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमे टीम को 7 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है, वहीं 3 मैचों में जीत मिली है. राजस्थान रॉयल्स को 5 मैचों के बाद मिले इस जीत के बाद खुशी के बीच एक बुरी खबर सामने आई है.
Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन रहेंगे बाहर
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, ऐसे में उनका 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना मुश्किल है. संजू सैमसन की कमी राजस्थान रॉयल्स को लगातार खल रही है. आईपीएल 2024 की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नही है.
राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन भी चोटिल हैं. राहुल द्रविड़ को हर मैच में व्हीलचेयर पर देखा जा सकता है, वहीं चोटिल संजू सैमसन भी डगआउट में नजर आते हैं.
रियान पराग हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कमान रियान पराग संभाले हुए नजर आते हैं. शुरुआती मैच मिस करने के बाद संजू सैमसन ने बतौर कप्तान वापसी की थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान संजू एक बार फिर चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
इसके बाद एक बार फिर रियान पराग को टीम का कप्तान बनाया गया और तब से अब तक वो 3 मैचों में एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, इन 3 में से 2 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली, जबकि तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को सीजन की तीसरी जीत नसीब हुई.