आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला जमकर देखने को मिल रहा है। पंजाब किंग्स का हिस्सा बने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य अपने बल्ले से लगातार रन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस खिलाड़ी ने न सिर्फ अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है बल्कि बीसीसीआई का ध्यान खींचने में भी यह खिलाड़ी कामयाब रहे हैं। प्रियांश का लगातार मैदान पर प्रदर्शन टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार करने वाले इस खिलाड़ी ने बाकी खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे बंद कर दिए हैं।
पृथ्वी शॉ
भारत के फ्यूचर सहवाग और सचिन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले पृथ्वी शॉ का नाम इस कड़ी में सबसे पहले आता है। टीम को दमदार ओपनिंग दिलाने वाले पृथ्वी लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन प्रियांश का दमदार प्रदर्शन को देख टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। पृथ्वी ने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट मैचों में 339 रनों के साथ 6 वनडे मैच खेलते हुए 189 रन बनाए हैं।
ईशान किशन
आईपीएल के पहले मुकाबले में शतक लगाकर दोबारा से टीम में वापसी की उम्मीद जगाने वाले ईशान लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में एक मैच के बाद लगातार बाकी मैचों में उनका खराब प्रदर्शन न सिर्फ टीम इंडिया में उनकी वापसी और ज्यादा मुश्किल कर रहा है बल्कि पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी भी ईशान के ऊपर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।
केएल राहुल
साल 2022 से T20 क्रिकेट से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में मौजूद है। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपने दम पर टीम को कई सारे मैच जिताएं हैं। हालांकि सबको ऐसा भी लग रहा है कि जल्दी टीम इंडिया में अपनी वापसी करेंगे। लेकिन प्रियांश का बेहतरीन प्रदर्शन इस खिलाड़ी के खेल पर भारी पड़ रहा है। माना जा रहा है कि प्रियांशु की वजह से इस खिलाड़ी के वापसी के दरवाजे बंद हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में भी ऐसा माना जा रहा है कि प्रियांश की वजह से T20 क्रिकेट मैच खिलाड़ी को जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है। भारतीय टीम के लिए 23 मैच में 20 पारियों में 633 रन बनाने वाले ऋतुराज मौजूदा आईपीएल में चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद सीएसके की कप्तानी धोनी संभालते हुए नजर आ रहे हैं।