पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद

BCCI : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। जिसमें 27 बेकसूर लोगों की जान गई। वहीं 17 लोग घायल भी हो गए इस हमले के बाद जहां पूरा देश गुस्से में है तो वही देश-विदेश के लोग इस आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। क्रिकेट जगत में भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी है। जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी राय रखी है और अपने गुस्से को सबके सामने रखा है। वही BCCI ने आज के हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में बड़ा कदम उठाया है. लेकिन इस बीच हमले की निंदा भारत को 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के सदस्य मदनलाल ने भी की है। इतना ही नहीं मदनलाल ने BCCI से एक खास गुजारिश भी की है।

मैच में BCCI ने उठाया बड़ा कदम, सब कुछ बंद

BCCI ने आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच है. पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए हैदराबाद और मुंबई के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. साथ ही इस मैच में चीयरलीडर्स भी डांस नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की आतिशबाजी की जाएगी. वही आतंकी हमले से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी बाजू पर काली पट्टी बाधेंगे.

BCCI से की खास गुजारिश

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके मदनलाल ने BCCI से आज के आईपीएल मैच में एक पहल करने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि “आज के मैच की गेट मनी करने वालों के परिजनों और घायल लोगों को दी जानी चाहिए। यह दुनिया का एक संदेश होना चाहिए कि हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे।” बता दें कि आज का आईपीएल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा।”

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इतना ही नहीं मदनलाल ने एक्स पर अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “एचआरएस वर्सेस एम आई आईपीएल मैच आज है। खिलाड़ियों को आज ब्लैक आर्मी डे अवश्य पहनना चाहिए और 2 मिनट का मौन भी धारण करना चाहिए। इसके अलावा आज के मैच की गेट मनी पहलगाम अटैक के मरे हुए लोगों के परिजनों और घायल लोगों को दी जानी चाहिए। यह एक बहुत महान जेस्चर होगा और दुनिया को बताया कि हम अभी भी एक साथ खड़े हुए हैं।”

मैं इस हमले की निंदा करता हूं

मदनलाल यही नहीं रुके उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट किया और इस पोस्ट पर पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए निर्दोष लोगों पर हुए हमले की निंदा की है उन्होंने कहा है कि यह बेहद दुखद दिन है। मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पहलगाम से कई सारी ऐसी तस्वीर सामने आई है। जो मन को विचलित कर रही है। मरने वालों में ऐसे ऐसे लोग शामिल है। जिनकी हाल ही में शादी हुई थी। बता दे की कुल सात आतंकवादियों ने छुट्टी मना रहे निहत्था लोगों को गोलियों से भून डाला।

ALSO READ:भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने मुस्लिम लड़की से किया निकाह, अब लिया ऐसा फैसला जीता करोड़ो भारतीय का दिल, मदद का किया ऐलान