19 अप्रैल को खेले गए लखनऊ और राजस्थान के मुकाबले के बाद से ही राजस्थान की टीम मैच फिक्सिंग के संदेह में हैं. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी के बयानों से किक्रेट जगत में बवाल मच गया है. राजस्थान को लखनऊ के हाथों मिली करीबी हार के बाद जयदीप के एक बयान ने इशारों-इशारों में मैंच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
हालांकि जयदीप के इस बयान के बाद राजस्थान रॉयल्स का टीम मैनेजमेंट भड़क उठा हैं. जिसके बाद IPL फ्रेंचाइजी ने इसकी शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और स्पोर्ट्स सचिव से कर दी हैं. टीम ने जयदीप बिहानी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने दी सफाई
जयदीप बिहानी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने पूरी तरह से इनकार कर दिया हैं. टीम मैनेजमेंट ने इस तरह के आरोपों के बकवास बताया हैं. वहीं टीम के एक सीनियर अधिकारी दीप रॉय का कहना है कि जयदीप ने जो आरोप राजस्थान की टीम पर लगाए हैं. वे बेबुनियाद, बकवास और झूठे हैं.
दीप रॉय ने आगे कहा कि मैंच फिक्सिंग का कोई सबूत भी मौजूद नहीं है. बिहानी ने एक न्यूज चैनल से बात करते लखनऊ के खिलाफ राजस्थान को मिली हार पर सवाल उठाए थे. जयदीप का कहना है मैच पूरी तरह से राजस्थान की टीम के पकड़ में था. ऐसे में अंतिम ओवर में इतने कम रनों की जरूरत होने पर टीम कैसे हार सकती हैं.
हालांकि राजस्थान रॉल्यस की मैनेजमेंट ने बयान जारी करते हुए इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया हैं. उन्होंने कहा,
“हम एड-हॉक कमिटी के संयोजक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. पब्लिक के सामने दिए गए इस तरह के बयान गुमराह तो करते ही हैं इसके साथ ही इससे राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई की इमेज को भी गहरा धक्का लगता है.”
करीबी मुकाबले में हारी थी राजस्थान रॉयल्स
19 अप्रैल को राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में खेले गए मुकाबले में जीत पूरी तरह से राजस्थान की मुट्ठी में दिखाई दे रही थी. राजस्थान को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए अंतिम ओवर में केवल 9 रनों की आवश्यकता थी और शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरैल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी. हालांकि, लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के चलते राजस्थान की टीम यह शानदार मुकाबला 2 रनों से हार गई.