भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने मुस्लिम लड़की से किया निकाह, अब लिया ऐसा फैसला जीता करोड़ो भारतीय का दिल, मदद का किया ऐलान

यह बात अक्सर कहीं जाती है कि आपके व्यक्तित्व का आपके खेल के ऊपर एक बहुत बड़ा असर दिखाई देता है। जिसकी मिसाल हमें कई बार क्रिकेट के मैदान में देखने को भी मिलती है। एक बार फिर से कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज ने जिसका काम तो गेंदबाजों की कमर तोड़ना है। लेकिन उसने मैदान पर बहुत सारे दिलों को जोड़ने का काम किया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है।

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने किया नेक काम

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे भले ही आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो। अपनी दरियादिली से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है । दरअसल दुबे ने उभरते हुए 10 एथलीट को 70 हजार रुपए दिए हैं। हैं .प्रत्येक एथलीट को 70 हजार कुल मिलाकर 7 लाख रुपए भेंट किए हैं। दुबे ने तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ के पुरस्कार और छात्रवृत्ति समारोह के दौरान यह बड़ा फैसला लिया। दुबे ने समारोह में कहा कि”जब मैं टीम होटल में इस जगह पर आ रहा था तो डॉक्टर बाबा ने मुझे बताया “यह कार्यक्रम यहां के कुछ युवाओं की मदद करने का एक छोटा सा प्रयास है।”

शिवम दुबे ने कहीं यह बड़ी बात

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर दुबे ने कहा कि “इस तरीके के पुरस्कार भले ही युवा एक्टो को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा का काम करेंगे। यह छोटी-छोटी चीज है उन्हें कड़ी मेहनत करके देश को और ज्यादा गौरवान्वित करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा प्रदान करती है। मुझे अन्य राज्यों के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैंने मुंबई में ऐसी पहली पहल देखी हैं। मैं निश्चित रूप से अन्य राज्यों को भी ऐसे ही कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहना चाहूंगा।”

युवा वर्ग को मिलेगा फायदा

समझ में बतौर अतिथि शामिल हुए शिवम दुबे ने यह भी कहा कि “यह 30,000 एक छोटी राशि आप लोगों को लग सकती है। लेकिन यह प्रोत्साहन के रूप में काम करती है। जब आप युवा होते हैं तो हर पैसा और हर्ष पुरस्कार वाकई में आपके लिए बेहद मायने रखता है।” पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस), केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी), मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स), शमीना रियाज (स्क्वॉश), जयंत आरके, एस नंदना (दोनों क्रिकेट), कमली पी (सर्फिंग), आर अबिनया, आरसी जितिन अर्जुनन (दोनों एथलेटिक्स), और ए तक्षनाथ (शतरंज) का नाम शामिल है। आदि का नाम भी शामिल है।

ALSO READ:‘धोनी के साथ मेरा रिश्ता मेरे लिए एक धब्बा है..’, महेंद्र सिंह धोनी पर बॉलीवुड अभिनेत्री का बड़ा आरोप, किया बड़ा खुलासा