8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के बीच हुए मैच के बाद एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और टीम मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के बीच बातचीत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमे टीम के मालिक को अपने कप्तान से गलत तरीके से बात करते हुए देखा गया.
इस मैच से पहले केकेआर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) को 98 रन और फिर हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके वजह से टीम के मालिक अपने कप्तान से नाराज दिखे थे. अब इस मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने अलग ही बयान दिया है.
लांस क्लूजनर ने बताया क्या हुई थी दोनों के बीच बातचीत
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने इस बातचीत को 2 क्रिकेट प्रेमियों के बीच हुई बातचीत बताई है. लांस क्लूजनर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस मामले पर कहा कि
”मुझे लगता है कि यह दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच की बात थी. हम लोग ठोस किस्म की बातचीत करना पसंद करता है. मुझे इसमें किसी तरह की समस्या नहीं लग रही है. इस तरह की बातचीत से टीम बेहतर होती है. हमारे लिए यह किसी भी तरह से बड़ी बात नहीं है. राहुल अच्छी जगह पर हैं और उन्होंने पिछले कई मैचों में अच्छा परफॉर्म भी किया है.”
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर उतर आए थे और उन्होंने टीम के कप्तान केएल राहुल को खूब फटकार लगाई. इससे पहले वो पुणे सुपर जायंटस के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऐसा कर चुके थे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
इस वीडियो के सामने आने के बाद तो खबर ये भी आई कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी छोड़ सकते हैं, लेकिन अब तक वो टीम के कप्तान बने हुए हैं और अभी तक उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी साधी हुई है.
प्लेऑफ की रेस में अभी भी मौजूद है Lucknow Super Giants
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) अब तक आईपीएल 2024 में 12 मैच खेल चुकी है, जिसमे टीम को 6 में हार और 6 में जीत हासिल हुई है. ऐसे में 12 अंको के साथ लखनऊ सुपर जायंटस की टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है.
लखनऊ सुपर जायंटस की टीम अगर अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है, लेकिन अगर उन्हें किसी 1 भी मैच में हार का सामना करना पड़ा तो उन्हें दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
ALSO READ: Match Fixing: ‘फिक्स’ था चेन्नई-राजस्थान का मैच? मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग ने सरेआम उठाया सवाल