इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में खेला गया. जिसमे कई टीम हिस्सा बनी वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट कटाया. इस क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच खेला गया. यह मैच एतिहासिक रहा यह पहली बार ऐसा हुआ जहाँ टीम ने जीत भी हासिल की लेकिन फिर भी पूरी टीम मैदान में फूट-फूट कर रोते हुई दिखी. बता दें, इस समय लाहौर में ICC वर्ल्ड कप 2025 का फाइन क्वालीफायर का मुकाबला वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच खेल गया. टीम ने यह मैच 11 ओवर पहले ही खत्म किया बावजूद वेस्टइंडीज वर्ल्डकप 2025 से भी बाहर हो गयी.
10.5 ओवर में वेस्टइंडीज ने चेस किया लक्ष्य
दरअसल, वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंची और सामने थाईलैंड की टीम थी. वेस्टइंडीज के सामने थाईलैंड ने 167 रन का लक्ष्य दिया. अब वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई के लिए इस लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल करना था. दरअसल नेट रनरेट के मामले बांग्लादेश की टीम को पछाड़ने के लिए यह बम्पर जीत की जरूरत थी. ऐसे में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन इस लक्ष्य को 10.5 ओवर में हासिल कर पायी और महज 5 गेंद से पिछड़ गयी. और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटा लिया. वेस्टइंडीज बाहर हो गयी.
इतने रनरेट से बाहर हुई वेस्टइंडीज, फूट-फूट कर रोई पूरी टीम
48(17). Last-ball six. But no ticket to the World Cup 😢
Chinelle Henry’s 48 off 17 had the West Indies dreaming. Taylor’s final six had them believing. But it should’ve been a four and then a six.
Eventually, they fell short by 0.013 NRR 💔#WWCQ pic.twitter.com/WKNgwzh4IP
— FanCode (@FanCode) April 19, 2025
इस मैच में एक समीकरण ऐसा था की अगर टीम 10.5 ओवर में अगर स्कोर की बराबरी कार लेती और अगले गेंद में छका जड़ देती तो भी टीम क्वालीफाई कर सकती थी. कुछ ऐसा हुआ भी 10.4 ओवर में 162 रन बना लिए थे अब अगली गेंद में चौका और उसके अगले गेंद पर छक्का चाहिए था. ऐसे में सामने स्टीफें टेलर बल्लेबाजी कर रही थी. उन्होंने गेंद पहले छक्का मारा ऐसे में उनको चौक मारना था लेकिन चक्का की व्झ्स इ एक गेंद ओपोःले मैच टीम जीत गयी और नेटरन रेट में बांग्लादेश का 0.0134 ज्यादा रहा. और वेस्ट इंडीज महज पॉइंट के रन रेट से वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. जिसके बाद पूरी टीम मैदान में फूट-फूट कर रोई.