महज 10.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने 167 रन किया चेस फिर भी मैदान में फूट-फुट कार रोयी पूरी टीम, जानिये क्या थी वजह
महज 10.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने 167 रन किया चेस फिर भी मैदान में फूट-फुट कार रोयी पूरी टीम, जानिये क्या थी वजह

इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में खेला गया. जिसमे कई टीम हिस्सा बनी वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट कटाया. इस क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और थाईलैंड के  बीच खेला गया. यह मैच एतिहासिक रहा यह पहली बार ऐसा हुआ जहाँ टीम ने जीत भी हासिल की लेकिन फिर भी पूरी टीम मैदान में फूट-फूट कर रोते हुई दिखी. बता दें, इस समय लाहौर में ICC वर्ल्ड कप 2025 का फाइन क्वालीफायर का मुकाबला वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच खेल गया. टीम ने यह मैच 11 ओवर पहले ही खत्म किया बावजूद वेस्टइंडीज वर्ल्डकप 2025 से भी बाहर हो गयी.

10.5 ओवर में वेस्टइंडीज ने चेस किया लक्ष्य

दरअसल, वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंची और सामने थाईलैंड की टीम थी. वेस्टइंडीज के सामने थाईलैंड ने 167 रन का लक्ष्य दिया. अब वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई के लिए इस लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल करना था. दरअसल नेट रनरेट के मामले बांग्लादेश की टीम को पछाड़ने के लिए यह बम्पर जीत की जरूरत थी. ऐसे में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने  पूरी कोशिश की लेकिन इस लक्ष्य को 10.5 ओवर में हासिल कर पायी और महज 5 गेंद से पिछड़ गयी. और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटा लिया. वेस्टइंडीज बाहर हो गयी.

इतने रनरेट से बाहर हुई वेस्टइंडीज, फूट-फूट कर रोई पूरी टीम

इस मैच में एक समीकरण ऐसा था की अगर टीम 10.5 ओवर में अगर स्कोर की बराबरी कार लेती और अगले गेंद में छका जड़ देती तो भी टीम क्वालीफाई कर सकती थी. कुछ ऐसा हुआ भी 10.4 ओवर में 162 रन बना लिए थे अब अगली गेंद में चौका और उसके अगले गेंद पर छक्का चाहिए था. ऐसे में सामने स्टीफें टेलर बल्लेबाजी कर रही थी. उन्होंने गेंद पहले छक्का मारा ऐसे में उनको चौक मारना था लेकिन चक्का की व्झ्स इ एक गेंद ओपोःले मैच टीम जीत गयी और नेटरन रेट में बांग्लादेश का 0.0134 ज्यादा रहा. और वेस्ट इंडीज महज पॉइंट के रन रेट से वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. जिसके बाद पूरी टीम मैदान में फूट-फूट कर रोई.

ALSO READ:MI vs CSK: हार के बाद धोनी ने माना प्लेऑफ से होंगे बाहर, कहा- ‘अगले साल की प्लेइंग XI कर रहा हूँ तैयार’