rajat patidar post match
पंजाब किंग्स से मिले हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB के कप्तान रजत पाटीदार, कहा "कभी-कभी चलते हैं और फिर...

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल रात बारिश प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम से हुआ, जहां टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी (RCB) की टीम निर्धारित 14 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाने में सफल रही.

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 12.1 ओवर में ही मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. आरसीबी को मिली इस हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) खुश नजर नही आए और उन्होंने अपना गुस्सा टीम के बल्लेबाजों पर निकाला है.

Rajat Patidar ने इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाफ ये मुकाबला आरसीबी के घर बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि

“शुरुआत में पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट और बेहतर कर सकती है. साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन लगातार इंटरवल पर विकेट गिरते रहे. हमने देवदत्त पडिक्कल को कंडीशन के चलते बाहर रखा. विकेट इतना बुरा भी नहीं था और ये काफी समय तक कवर से ढका हुआ था. इस पिच ने पंजाब के गेंदबाजों को मदद की और उनकी बौलिंग को क्रेडिट देना चाहिए.”

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस दौरान आगे कहा कि

“हमें अपनी गेंदबाजी यूनिट पर भरोसा है. कभी-कभी ये (बल्लेबाजी) काम कर जाती है, कभी-कभी नहीं. हम पहले बल्लेबाजी यूनिट पर काम करना चाहेंगे.”

टिम डेविड और नेहाल बढ़ेरा ने किया फैंस का मनोरंजन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह से फ्लॉप रही, मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 26 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. टिम डेविड ने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. टिम डेविड की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 95 रनों की पारी खेली.

उसके बाद पंजाब किंग्स की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पंजाब किंग्स की शुरुआत भी कुछ खास नही रही. पंजाब किंग्स की टीम एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी, जब जोस हेजलवुड ने 1 ओवर में ही 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो पंजाब किंग्स मुसीबत में नजर आ रही थी.

पंजाब किंग्स के लिए नेहाल बढ़ेरा ने 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेल पंजाब किंग्स को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया. वहीं 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर इस मैच में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से जीत दिला दी.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इस सीनियर खिलाड़ी का कटा पत्ता, इस वजह से रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे पड़ोसी देश