भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप 2025 के लिए 7 टीमों ने किया क्वालिफाई, पाकिस्तान ने भी कटाई टिकट, जाने कब कब होंगे मैच
भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप 2025 के लिए 7 टीमों ने किया क्वालिफाई, पाकिस्तान ने भी कटाई टिकट, जाने कब कब होंगे मैच

भारत की मेजबानी में साल 2025 की आखिरी में ICC  वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। जिसके लिए 6 टीमों ने जहां पहले से ही अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पाकिस्तान में ICC महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफायर के लिए मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान ने थाईलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 87 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबला को जीत वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 6 टीम में हिस्सा ले रही है जिसमें से दो ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पाकिस्तान की टीम अपनी जगह पक्की करते ही अब हायब्रिड मॉडल में खेला जायेगा टूर्नामेंट

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पाकिस्तान बांग्लादेश स्कॉटलैंड के साथ-साथ वेस्टइंडीज,आयरलैंड और थाईलैंड टीम ने हिस्सा लिया है। इन 6 टीमों में से उन दो टीमों को जगह मिलेगी। जो ICC महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर की प्वाइंट्स टेबल पर टॉप 2 में होगी। खास बात यह है कि पाकिस्तान इस समय टॉप पर है और उसके पास 8 अंक मौजूद है। इस तरह से 7 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी है। सिर्फ एक ही टीम की जगह खाली है। जिसके लिए बांग्लादेश स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टीम रेस में शामिल है।

बता दें, इस बार भारत यह वर्ल्ड कप आयोजित करेगा ऐसे में पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करेगा और चैंपियंस ट्रॉफी के तरह यह आईसीस टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा.

बांग्लादेश टीम के पास है गोल्डन चांस

दरअसल ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने के लिए बची हुई तीन टीमों में से सबसे ज्यादा चांस बांग्लादेश का दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय प्वाइंट्स टेबल पर बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है। अभी तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से तीन मैच में बांग्लादेश ने अपनी जीत दर्ज की है प्लस 1.033 नेट रन रेट के साथ टीम के पास अभी 6 अंक है। 19 अप्रैल को बांग्लादेश टीम का सामना फिर से पाकिस्तान के साथ होगा। अगर वह इसमें जीत हासिल कर लेती है तो वह आराम से महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी ।

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम-

भारत, पकिस्तान , इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया

ALSO READ:धोनी के जिगरी ने अपने से 7 साल बड़ी मुस्लिम लड़की से किया निकाह, अब आईपीएल में बल्ले से मचा रहा कोहराम