आईपीएल 2025 में अब तक एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। हर एक टीम आईपीएल की इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना देख रही हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ- साथ लंबे समय से खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों का भी आईपीएल के सीजन में जमकर बल्ला गरज रहा है। इतना ही नहीं इस सीजन में तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है। जिन्हें करीब 7 से 8 साल बाद आईपीएल के मैदान में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का मौका मिला है कौन है यह खिलाड़ी आइए डालते है एक नजर
महेंद्र सिंह धोनी और करण शर्मा
“MS Dhoni = UNSTOPPABLE! Blasted 26 off 11, smashed 2 fours & 1 six, plus a stumping & run-out masterclass. CSK’s hero shines bright at 43! #MSDhoni #CSKvsLSG #IPL2025” #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/aVDANZlysp
— Eagle Eye🦅 (@eagleydk26) April 14, 2025
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी का आता है। माही ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में जीत डिकर 7 साल बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड को अपने नाम किया है।
वहीं दूसरी तरफ लंबे अरसे के बाद मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई दिए कर्ण शर्मा ने आईपीएल 2025 में करीब 8 साल के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता करने दिल्ली के खिलाफ एक शानदार गेंदबाजी का मुआइना पेश किया और पूरा मैच ही बदल डाला। जिसके चलते खिलाड़ी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जोफ्रा आर्चर और श्रेयस अय्यर
इस कड़ी में तीसरा नाम राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे जोफ्रा आर्चर का आता है। जो सीजन काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं उन्होंने इस सीजन में लगभग 7 साल के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब को जीतकर अपने नाम किया है।
इस कड़ी में चौथा और आखिरी नाम आता है श्रेयस अय्यर का। दिल्ली कैपिटल्स के लिए टीम के कप्तानी संभालने वाली श्रेयस अय्यर न सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वही टूर्नामेंट में खिलाड़ी ने लगभग 4 साल के बाद मैन ऑफ द मैच के अवार्ड को अपने नाम किया है।