दुनिया की सबसे बड़ी लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के अभी तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। क्रिकेट प्रेमी हर एक मैच को देख एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने एक मास्टर प्लान बनाया है क्या है पूरी कहानी आइए जानते हैं।
बीसीसीआई ने जारी किया अलर्ट
दरअसल बीसीसीआई की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट इन हैदराबाद के संबंध बिजनेसमैन को लेकर के चेतावनी जारी की है। जो आईपीएल में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने IPL 2025 के सभी टीम फ्रेंचाइजी के मालिकों टीम के सभी खिलाड़ी कोच सहयोगी स्टाफ यहां तक की कमेंटेटर को भी अलर्ट जारी कर दिया है।
बिजनेसमैन के सट्टेबाजों के साथ है गहरे संबंध
बीसीसीआई की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट का मानना है कि हैदराबाद के बिजनेसमैन के सट्टेबाजों के साथ संबंध है। उनका इस तरीके की गतिविधियों के साथ पिछला रिकॉर्ड भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह खुद को फैन बातकर आईपीएल से जुड़े लोगों के करीब जाने की कई बार कोशिश कर चुका है । इसके बाद बीसीसीआई की एसीएसयू ने इस तरीके के संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसी भी तरीके का कॉल आने पर फौरन सूचना देने को लेकर के बात कही है
इस प्रकार से दिया जाता है लालच
वही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बिजनेसमैन को कथित तौर पर टीम के होटल और मैच के खिलाड़ियों के साथ-साथ कर्मचारियों की दोस्ती करने साथी पर्सनल पार्टी में खुद को इनवाइट करने के लिए काफी जदोजहत करते हुए भी देखा गया है। यह टीम ही नहीं बल्कि टीम के परिवार वालों को भी महंगे महंगे गिफ्ट भेज रहा है। साथी प्लेयर्स के साथ कोच और कमेंटेटर के परिवार वालों को भी ज्वैलरी स्टोर और आलीशान होटल ले जाने के भी लुभाने ऑफर दे रहा है। इतना ही नहीं बिजनेसमेन सोशल मीडिया के जरिए विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से भी संपर्क करने की कोशिश कही है।