बीते दिन पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला। केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में चहल ने अपना शानदार कमबैक करते हुए न सिर्फ मैदान में अपनी गेंदबाजी का भौकाल दिखाया बल्कि केकेआर के मुंह से जीत को भी छीन पंजाब किंग्स की झोली में डाल दिया। पंजाब की जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर गदगद होती हुई दिखाई दिए। मैदान पर जाते ही प्रीति ने चहल को गले लगा लिया इसके बाद ही चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
आरजे महविश ने लिखा खास इंस्टाग्राम पोस्ट
RJ Mahvash’s Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/Lt2sPd8Xnj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
केकेआर को हराकर मैदान में जीत का ताज पहनने वाली पंजाब किंग बेहद खुश नजर आ रही थी। टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम की मालकिन भी बेहद खुश दिखाई थी। वही इस मैच के बाद चहल की कथित रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेटर के साथ एक सेल्फी को पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने चहल गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि “क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है। एक कारण से सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज संभव”।
Preity Zinta hugs Yuzi Chahal. 🫂❤️ pic.twitter.com/BmMxRZMDBM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
आउट ऑफ द फॉर्म चले गए थे चहल
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले से पहले दरअसल चहल अभी तक अपनी फिरकी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे इस सीजन वह पूरी तरीके से शांत दिखाई दे रहे थे। लेकिन अचानक से फॉर्म में आकर उन्होंने जहां पंजाब को ऐतिहासिक जीत मैं अहम भूमिका निभाई। बता दे कि दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में कर ने पंजाब को जीत के लिए महज 112 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कर हम गेंदबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर कर की जीत को अचानक से हाल में बदल दिया।
मैदान पर युजवेंद्र चहल को करती है सपोर्ट
धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच सुर्खियों में आने के बाद चहल और महवश को साथ न सिर्फ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला में देखा गया बल्कि मंगलवार को आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में भी टीम इंडिया के लेग स्पिनर को चीयर करने के लिए मैदान में आई थी। इन दोनों की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसको देखकर फैंस भी इनकी डेटिंग की कयास लगा रहे हैं।