IPL के सामने कही नहीं टिकता PSL, प्राइज मनी में जमींन आसमान का अंतर, महिला आईपीएल से भी पीछे, जानिए कितना अंतर है दोनों लीग
IPL के सामने कही नहीं टिकता PSL, प्राइज मनी में जमींन आसमान का अंतर, महिला आईपीएल से भी पीछे, जानिए कितना अंतर है दोनों लीग

भारत में इन दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) 2025 खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी पीएसएल यानी कि पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक तरफ पीएसएल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्राइस मनी का ऐलान कर दिया है तो वही सोशल मीडिया पर आईपीएल और पीसीएल की तुलना शुरू हो गई है। अगर पीएसएल की प्राइस मनी की तुलना IPL की जाए तो चार गुना से ज्यादा का फर्क साफ तौर पर नजर आता है।

IPL vs PSL में प्राइज मनी में ही है जमीन आसमान का अंतर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में PSL 2025 की नाम की राशि की घोषणा की है। पीएसएल 2025 की विजेता को 4.3 करोड रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी तो वही आईपीएल 2025 के विजेता को 20 करोड रुपए मिलेंगे। वही रनर अप रहने वाली टीम को 1.71 करोड रुपए मिलेंगे। आईपीएल और पीएसएल का ख़िताब जीतने वाली टीमों की प्राइस मनी की तुलना में ही चार गुना से ज्यादा का फर्क साफ तौर पर दिखाई देता है।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में है ड्राफ्ट सिस्टम

इस साल आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन लगभग कुछ दिनों के अंदर के बीच में हुआ है। आईपीएल की शुरुआत जहां 22 मार्च को हुई है तो वही इसका फाइनल मुकाबला 25 में को खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई है। जिसका फाइनल मुकाबला 18 में को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था। ताकि उन्हें खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल अनसोल्ड रहे हैं। ऐसे में डेविड वार्नर जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों को जब आईपीएल में भाव नहीं मिला तो उन्होंने पीएसएल का रुख कर लिया।

महिला आईपीएल से भी पीछे है PSL

आईपीएल से टक्कर तो छोड़िए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) तो महिला आईपीएल यानी कि वूमेंस प्रीमियर लीग के प्राइस मनी से भी काफी ज्यादा पीछे है। 2025 में जहां महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 6 करोड़ रुपए दिए गए थे। वही इस साल पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइस मनी तो इससे भी ज्यादा कम है।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी या ऋषभ पंत को नहीं, मार्क बाउचर ने इस भारतीय को बताया सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज