Gulbadin Naib: ग्रुप 1 के सुपर 8 मुकाबले में आज अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) से हुआ. अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) जैसी मजबूत टीम को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को रोमांचक बना दिया है. अफगानिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) का रहा.
अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी मैच विनर बनकर सामने आया और उन्होंने कंगारू टीम के 4 विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी और सुपर 8 का सबसे बड़ा उल्टफेर कर दिया.
Gulbadin Naib ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले गुलबदीन नईब को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मैन ऑफ द मैच गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) ने कहा कि
“हम इस जीत का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मेरे देश और मेरे लोगों के लिए खास पल है. यह हमारी क्रिकेट टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. मेरे पास शब्द नहीं है, जो मैं अपनी खुशी बयां कर सकूं, लेकिन मैं उन सभी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं , जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया. ये पूरी टीम की मेहनत है जो पिछले दो महीने से कर रहे है और नतीजा आपके सामने ही है.”
गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) ने आगे कहा कि
“थैंक्यू भगवान, हमने आखिरीकार ऑस्ट्रेलिया को हरा ही दिया. अगर आप हमारे पिछले नतीजा को देखेंगे तो कुछ खास नहीं, लेकिन पिछले 10 सालों में जो अपने कर दिखाया है, वो बड़ी उपलब्धि है. हमने अच्छा गेम खेला और पहले राउंड में हमने न्यूजीलैंड को हराया और अब ऑस्ट्रेलिया को हराया, ये आसान नहीं था. ये वर्ल्ड चैंपियन टीम है और इन्हें हराना हमारे लिए एक बड़ी कामयाबी है. हम ये फॉर्म जारी रखेंगे। अब हमारी जर्नी शुरू हुई है और हम ऐसे स्टाफ और मैनेजमेंट को पाकर खुद को काफी लकी महसूस कर रहे हैं.”
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से दी शिकस्त
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. टीम के दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई. टीम के पहले ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए, तो वहीं इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए.
इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस को 3 और एडम जाम्पा को 2 विकेट मिले.
अफगानिस्तान द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सेमीफाइनल की रेस और रोमांचक कर दी है.
अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) ने 4 तो नवीन उल हक ने 3 विकेट झटके.