ना सचिन ना कोहली ट्रेविस हेड ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया महान बल्लेबाज, SRH नहीं इस फ्रेंचाइजी से खेलना चाहते है हेड
ना सचिन ना कोहली ट्रेविस हेड ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया महान बल्लेबाज, SRH नहीं इस फ्रेंचाइजी से खेलना चाहते है हेड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन चल रहा है जहाँ दुनिया भर के महान बल्लेबाज इस लीग का हिस्सा भी है. आईपीएल में देश दुनिया के खिलाड़ी हिस्सा बनना चाहते है. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा है. नीलामी से पहले हेड को काव्या मारन की टीम ने उन्हें 14 करोड़ देकर रिटेन किया है. हालाँकि अभी तक ट्रेविस हेड का आईपीएल में सफ़र कुछ ख़ास नहीं रहा है और बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके ह. अब हेड ने टूर्नामेंट के बीच ही उन्होंने अपने फेवरेट भारतीय टीम बल्लेबाज का चयन किया है.

ना सचिन ना कोहली ट्रेविस हेड ने इन्हें बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाज

आईपीएल 2025 में SRH के धाकड़ बल्लेबाज हेड ने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताया है उन्होने इस मामले में सचिन या विराट कोहली का नाम ना लेते हुए सीधे रोहित शर्मा को चुना है. उन्होंने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में सवाल का जवाब देते हुए फेवरेट इंडियन बैटर का नाम रोहित शर्मा बताया है. बता दें, हेड के साथ ही इस सीजन में रोहित शर्मा का भी बल्ला खामोश रहा है अब तक यही नहीं अब उन्हें आलोचना का शिकार भी होआ पड़ रहा है जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को कुछ खास जीत नहीं मिली है.

SRH नहीं इस फ्रेंचाइजी को बताया फेवरेट

आगे बातचीत में जब हेड से पूछा गया कि उनकी फेवरेट फ्रेंचाइजी पूछा गया अगर वह SRH से नहीं खेलते तो कौन से फेवरेट फ्रेंचाइजी होती. इस पर हेड ने जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस का नाम लिया. बता दें, मुंबई इंडियंस 5 बार की चैंपियंस फ्रेंचाइजी है जो एक फैमिली की तरह ही है. आगे ट्रेविस हेड से यह भी पूछा गया वह कौन सा भारतीय बल्लेबाज है जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना देखना चाहते है इस पर हेड ने जवाब देते हुए रोहित शर्मा का नाम लिया.

ALSO READ: IPL 2025: रुतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी, धोनी चमकाएंगे इस खिलाड़ी की किस्मत, लग सकती लॉटरी