KL RAHUL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के मैदान में इस सीजन का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पिछला मुकाबला RCB ने मुंबई को हराकर आई है वही दिल्ली अब तक इस सीजन में अपराजय रही है. दोनों के बीच भी जबरदस्त टक्कर इस मुकाबले में देखने को मिला.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. केएल राहुल (KL RAHUL) की जबरदस्त पारी की मदद से यह मुकाबला 6 विकेट से 18 वें ओवर में जीत हासिल कर लिया. जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले केएल राहुल (KL RAHUL) का बड़ा बयान दिया
KL RAHUL ने कहा- ‘ये मेरा ग्राउंड है.. ये मेरा घर है’
दिल्ली के तरफ से खेलने उअतरे केएल राहुल (KL RAHUL) ने अपने होमग्राउंड का फायदा उठाया जिसके बाद वह प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए इसका जिक्र भी किउया और सीधे सबको चेतावनी दी और कहा यह मेरा घर है. प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए KL RAHUL ने कहा कि,
‘विकेट थोड़ा मुश्किल था. मुझे 20 ओवर तक स्टंप के पीछे रहकर यह देखने में मदद मिली कि विकेट कैसे खेला जाता है. विकेटकीपिंग से मुझे लगा कि गेंद विकेट पर थोड़ी टिकी हुई थी, लेकिन यह पूरे समय एक जैसी थी – यह दो गति वाली नहीं थी, यह पूरे समय एक गति वाली थी. मुझे पता था कि मेरे शॉट क्या हैं. मैं बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहता था, शुरुआत में आक्रामक होना चाहता था और उसके बाद उसका आकलन करना चाहता था. अगर मैं बड़ा छक्का मारने की कोशिश कर रहा था, तो मुझे पता था कि किन पॉकेट्स को निशाना बनाना है. विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेलते हैं और वे कहां आउट होते हैं. कैच छोड़ने में किस्मत अच्छी रही. यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं. यहां खेलने का लुत्फ उठाया.