क्रिकेट का खेल कैसा खेल हैं। जहां रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत पलट जाती है। बात अगर आईपीएल की हो यह फार्मूला और तेजी से काम करता है। आईपीएल को हमेशा से ही युवाओं का मंच कहा गया है। हर सीजन फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों को मौका देती है। जिसमें यह युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाते हैं।
अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इन खिलाड़ियों को रिटेन कर अगले सीजन जीत की दावेदारी को मजबूत करने के लिए अपने पास रखती है। पिछले सीजन में अच्छा खेल दिखाकर टीम में रिटेन किए गए यह पांच खिलाड़ी इस सीजन में बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।
हरप्रीत बरार
आईपीएल 2024 के सीजन में हरप्रीत पंजाब किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों का हिस्सा बने हुए थे। गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी का भी योगदान देने वाले इस खिलाड़ी ने बीते सीजन में टीम के लिए 13 मुकाबले खेले थे। जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ था। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 13 रन के नुकसान पर दो विकेट लिए थे।
मयंक मार्कंडेय
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय का । केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेंद्र जैसे स्पिनर्स मौजूद है। जिसकी वजह से मयंक को इस सीजन में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। बीते सीजन में खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए साथ मैच में 8 विकेट चटकाएं थे।
राहुल चाहर
साल 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान देने वाले राहुल भारतीय टीम के लिए भी अपने खेल का प्रदर्शन दिखा चुके हैं। बता दे कि राहुल के नाम पर अभी तक आईपीएल में 75 विकेट दर्ज है। वहीं बीते सीजन में पंजाब किंग्स के लिए भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को इस सीजन में 3.02 करोड़ की मोटी रकम के साथ हिस्सा बनाया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मैदान में उतारने का मौका नहीं मिल रहा है।
स्वप्निल सिंह
इस कड़ी में अगला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह का आता है। जिन्हें बीते सीजन में बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ में मौका दिया। इस मौके को बनाते हुए खिलाड़ी ने सात मुकाबले में 176 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वहीं गेंदबाजी में भी अपना हुनर दिखाते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गेराल्ड कोएट्जे
आईपीएल के बीते सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अपने खेल का कमाल दिखने वाले साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज ने 10 माचो में 13 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आईपीएल के साथ-साथ इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रिकॉर्ड काफी शानदार है लेकिन इस सीजन मैं गुजरात टीम का हिस्सा बने यह खिलाड़ी अभी तक आईपीएल मैच में बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।