आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 पाकिस्तान के लाहौर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले जा चुके हैं । मेजबान पाकिस्तान ने आयरलैंड को 38 रनों से करारी दे दी, तो वहीं आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दूसरे दिन वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया।
स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिली लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज खूब चर्चा में रही
वेस्टइंडीज टीम की कप्तान ने मैदान पर दिखाया जिगरा
वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड के बीच उस पल मैदान में सन्नाटा छा गया। जब वेस्टइंडीज टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज चोटिल होकर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर चली गई।
दरअसल मैच के दौरान जांघ में खिंचाव के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। लेकिन टीम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वह दर्द से करहाते हुए मैदान में वापस उतरी और 113 गेंद पर शानदार 114 रनों की शतकीय पारी खेली। लेकिन उनके शतक के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतने में असफल रही।
52 साल में पहली बार देखने को मिला ऐसा
For the first time in 52 years …..🤯
Hayley Matthews achieves a historic feat 👏#CricketTwitter via: @_hypocaust pic.twitter.com/bbZ2JpNTgh
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 9, 2025
वेस्टइंडीज के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाली टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 52 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक चार विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनी रहा। चोटिल होने के बावजूद भी उन्होंने नाबार्ड 114 रनों की शतकीय पारी खेली।
उनके प्रदर्शन के चलते ही खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। वह वनडे में ऐसी पहले कप्तान बनी है। जिन्होंने एक ही मैच में चार विकेट लेकर 90 से ज्यादा रन की पारी खेली।
कुछ ऐसा था मुकाबला का हाल
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर में 244 रन बनाए टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। 245 रनों को चेस करने मैदान पर उतरी टीम को ठीक-ठाक शुरुआत मिली टीम के कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन दिया मैच के दौरान वह चोटिल भी हुई।
टीम के लिए हेली ने नाबाद 114 रन बनाएं। वेस्टइंडीज की टीम 46.2 ओवर में 233 रन ही बना सकी। जिसकी वजह से स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत को दर्ज किया।