भारत में इन दिनों IPL 2025 का जबरदस्त खुमार देखने को मिल रहा है। जिसके पीछे की वजह ना तो IPL की प्वाइंट्स टेबल है और ना ही प्ले ऑफ की रेस। बल्कि टीम के लिए युवा खिलाड़ियों का ताबड़तोड़ प्रदर्शन इन दोनों फैंस को आईपीएल देखने के लिए मजबूर कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं उस युवा खिलाड़ी की जो इस समय पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं। अपने खेल के दम पर ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को बल्कि बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज बात करेंगे प्रियांश आर्य के बारे में जिनके बारे में ये भी बतायंगे कैसे है कहे जाते थे ये गंभीर के भाई.
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 42 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रनों की धमाकेदार पारी खली। जिसकी चर्चा क्रिकेट के फैंस में ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दिग्गजों में भी देखने को मिली। IPL के इस सीजन में प्रियांश ने चार मुकाबले खेले हैं जिसमें 210 से भी ज्यादा कैसे स्ट्राइक रेट के साथ वह 158 रन बना चुके हैं।
रातों-रात पलट गई खिलाड़ी की किस्मत
View this post on Instagram
IPL 2025 में अब तक दो ही खिलाड़ी शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। जिसमें सबसे तेज शतक प्रियांश आर्य का है। प्रियांशु के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ी के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा कि
“मैं 24 साल के प्रियांश से कुछ दिनों पहले मिली थी। वह काफी ज्यादा शांत और शर्मीले लग रहे हैं। उन्होंने कुछ भी नहीं बोला।
इसके बाद प्रीति ने प्रियांश के साथ चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मैच वाले दिन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “उस दिन उसका टैलेंट बात कर रहा है। बल्लेबाजी में उसने आक्रामक अंदाज से न सिर्फ मुझे बल्कि पूरी दुनिया को अपना प्रंशसक बनाया है।”
गौतम गंभीर के साथ है खास कनेक्शन
दरअसल खिलाड़ी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता पैसे से स्कूल के टीचर है। खिलाड़ी की इस पारी पर उनके माता-पिता ने बताया कि अंडर -19 क्रिकेट के एक मैच में जब प्रियांश ने 271 रनों की पारी खेली थी। गौतम गंभीर से उन्हें बेहद मदद मिली। गौतम का सपोर्ट उसे हमेशा मिलता है। भले ही दोनों के बीच खून का रिश्ता ना हो. लेकिन, गौतम गंभीर के लिए वो छोटे भाई से मानो कम नहीं है इतना ही नहीं टीम के कोच गंभीर ने खिलाड़ी को दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी। जिससे उनके बेटे को काफी ज्यादा फायदा हुआ। बता दें कि प्रियांशु के कोच संजय भारद्वाज हैं जो गौतम गंभीर के बचपन के कोच रह चुके हैं।