IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग बन गई है। आईपीएल ने हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को ऐसा मंच दिया है। उन्होंने अपना जलवा दिखाकर भविष्य के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया है। हालांकि अब तक IPL 2025 के 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे उभरकर सामने आए हैं। जिनको टीमों ने कौड़ियों के भाव में खरीदा और यह खिलाड़ी आज अपने प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ अपनी टीम के बल्कि फैंस के भी आंखों के सितारे बन गए हैं । इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से विश्व क्रिकेट का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है।

प्रियांश आर्य

बीती रात पंजाबी बनाम चेन्नई के मुकाबले में महज 39 गेंद पर अपना शतक पूरा करने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश इस समय चारों तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रियांशु का यह शतक न सिर्फ सीजन का सबसे तेज शतक है। IPL के इतिहास का पांचवा सबसे तेज शतक बनाकर सामने आया है । प्रियांश को खरीदने के लिए ऑक्शन टेबल पर टीम रुपयों का सूटकेस लेकर खिलाड़ी के पीछे भागती हुई नजर आई हैं।पंजाब की टीम ने आखरी दम तक खिलाड़ी का पीछा किया और 3.8 करोड रुपए में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

शशांक सिंह

इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के एक और बेहतरीन बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम भी आता है। शशांक इस सीजन में अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाकर न सिर्फ टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। फैंस के बीच भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है। बता दे कि शशांक को पंजाब की टीम ने 5.25 करोड़ की मोटी रकम देखकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था।

अश्विनी कुमार

मुंबई के लिए 23 साल के मीडियम प्रेसर T20 लीग की एक शान बनकर उभरे है। IPL 2025 में  30 लाख रुपए के बेस प्राइस से मुंबई की टीम का हिस्सा बने। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया था । खिलाड़ी ने तीन ओवर में 24 रन के नुकसान पर एक के बाद एक चार विकेट लिए थे। बता दें कि अश्वनी ने अब तक दो ही मैच खेले हैं। जिसमें वह पांच विकेट ले चुके हैं।

विग्नेश पुथुर

इस कड़ी में अगला नाम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी विग्नेश का आता है। 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का शानदार मुआयना पेश किया। उन्होंने मैच जीतने वाला स्पेल किया। जिसमें उन्होंने 32 रन देखकर 3 विकेट झटके। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से एमएस धोनी का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। मैच के बाद धोनी उनसे व्यक्तिगत रूप में बातचीत करते हुए भी नजर आए थे।

जीशान अंसारी

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना डेब्यू दर्ज करने वाले जीशान अंसारी इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर आते हैं। हैदराबाद की टीम में इस खिलाड़ी को 40 लाख की रकम के साथ अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 42 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक टीम 4 विकेट लिए। वही वह सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेल कर चार विकेट लेने में कामयाब हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2025: हो गया फाइनल, लगातार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी खेल सकती है प्लेऑफ, जीतने होंगे इतने मैच