आईपीएल
आईपीएल

क्रिकेट के मैदान को अक्सर ही युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता हैं। जिसके चलते टीम में उम्रदराज खिलाड़ियों का जगह बनाना आसान नहीं होता। लेकिन अगर बात इंडियन प्रीमियर लीग की करें इस टूर्नामेंट मैं युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों को भी खेलने का भरपूर मौका मिलता है। ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो न सिर्फ आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे हैं बल्कि इन्होंने अपने करियर के आखिरी पलों में भी शानदार प्रदर्शन देकर आईपीएल में खूब नाम कमाया है ।

ब्रैड हॉग 45 साल और प्रवीण तांबे 44 साल

इस कड़ी में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ब्रैड हॉग का आता है। इस खिलाड़ी ने 45 साल की उम्र तक आईपीएल में हिस्सा लिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम का यह खिलाड़ी राजस्थान और केकेआर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

प्रवीण तांबे ने 2013 में 41 साल और 212 दिन की उम्र तक राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। इसके बाद 44 साल तक वह आईपीएल का हिस्सा रहे उन्होंने अलग-अलग टीमों जैसे राजस्थान रॉयल्स गुजरात और कर टीमों की तरफ से भी आईपीएल में भाग लिया था।

एमएस धोनी 43 साल शेन वॉन 42 साल

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 45 साल और 147 दिन की उम्र के साथ आईपीएल 2025 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले धोनी की फैन फॉलोविंग किसी से छुपी हुई नहीं हैं। मैदान पर धोनी का खेल आज भी पहले जैसा ही हैं

राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी करते हुए दिग्गज स्पिनर शेन वॉन ने कप्तानी करते हुए आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्थान की टीम को ख़िताब दिलाने का बड़ा काम किया था। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में राजस्थान में कई सारी नई चीज हुई। आज भी राजस्थान टीम के अंदर शेन वार्न का नाम बड़ी ही इज्जत के साथ लिया जाता है।

मुथैया मुरलीधरन 42 साल और इमरान ताहिर 42 साल

इस कड़ी में अगला नाम सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लिए आईपीएल में अपने खेल दिखाने वाले मुथैया मुरलीधरन का आता है। 40 की उम्र पार करने के बावजूद भी उनकी वेरिएशन बहुत शानदार थी।

42 साल के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इमरान ताहिर अपने बेहतरीन सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में सीएसके के साथ-साथ सन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली जैसी टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं वहीं उनकी विकेट लेने की शानदार क्षमता सबसे परे है।

क्रिस गेल 42 साल और अमित मिश्रा 41 साल

क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से अपनी दाग जमाने वाले क्रिस गेल न सिर्फ लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। बल्कि 42 साल की उम्र के बाद भी उन्होंने आईपीएल में अपना दम दिखाया है बता दें कि यह खिलाड़ी आरसीबी के साथ-साथ पंजाब टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कामयाब स्पिनर्स में से एक अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स जैसी बड़ी-बड़ी टीमों में भाग लिया और इसी के साथ उन्होंने कई बार अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया।

एडम गिलक्रिस्ट 41 साल फाफ डू प्लेसी 40 साल

इस कड़ी में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का आता है। डेक्कन चार्जर्स की टीम ने 2009 में इस खिलाड़ी की कप्तानी के दौरान ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था हालांकि इससे पहले यह खिलाड़ी पंजाब टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

फाफ डू प्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग के उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में से एक है। जहां फाफ इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है तो वहीं पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था। आज भी अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।

ALSO READ:IPL 2025 में हीरो से जीरो बने ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब टीम इंडिया से भी बाहर होना पक्का, सीनियर खिलाड़ी की वापसी तय