इंडियन प्रीमियर लीग का 22 वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में होगा। इस सीजन में जहां पंजाब की टीम ने अभी तक तीन मैचों में से दो मुकाबले जीते हैं तो वहीं पांच बार की चैंपियन ने अभी तक चार मुकाबले खेलते हुए तीन मुकाबले में हार की हैट्रिक लगाई है। ऐसे में चेन्नई की एक और हार न सिर्फ टीम की मुश्किलें पैदा करेगी। बल्कि प्लेऑफ की रेस से भी चेन्नई बाहर हो जाएगी। इस बीच दोनों टीमें यह बदलाव करके मैदान पर जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी।
धोनी को बाहर कर सकती है सीएसके
चार मैचों में लगातार तीन बार हार का सामना कर चुकी सीएसके के लिए धोनी का खराब प्रदर्शन लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। धोनी ने अब तक चार मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं किया है। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ चेन्नई की टीम धोनी को आराम देकर वंश बेदी, शेख रशीद राहुल त्रिपाठी या फिर आंद्रे सिद्धार्थ में से किसी एक को मौका दे सकती है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी डेवन कॉन्वे को दी जा सकती है। वही टीम की कमान एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड संभालते हुए नजर आएंगे।
पंजाब किंग्स में नहीं है बदलाव की जगह
बीते मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से अपने ही घर में करारी हार का समय करने वाली पंजाब की टीम के अंदर अभी तक कोई भी बदलाव की जगह दिखाई नहीं देती है। जहां चेन्नई के खिलाफ प्रभु सिमरन सिंह और प्रियांशु शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो वही टीम की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर इस समय शानदार प्रदर्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि बीते मुकाबले में तो नेहाल वढेरा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी कीऔर 62 रन बटोरने का काम किया था। वहीं चेन्नई के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी में अशदीप सिंह युजवेंद्र चहल मार्को यंग सेन जैसे खिलाड़ियों का खेलते दिखाई दे रहा है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, शिवम् दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, सूर्यांस शेडगे।