KAVYA MARAN ANGRY OVER ABHISHEK

Kavya Maran: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अभी तक आईपीएल 2025 का सफर किसी बुरे सपने से काम नहीं है। अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 44 रनों से करारी हार देने के बाद जहां सबको यह लगा था कि इस बार हैदराबाद कुछ कमाल दिखा सकती है, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सोच को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया।

5 मैच खेल कर चार मैच में तगड़ी हार का सामना करने वाली हैदराबाद का मुकाबला बीती रात गुजरात के खिलाफ हुआ इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ। जिसकी वजह से टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपने सीट पर बैठे-बैठे उसका गुस्सा उतरा।

लाइव मैच में बुरी तरह भड़की Kavya Maran

हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का लक्ष्य गुजरात को जीतने के लिए दिया। गुजरात की टीम ने तीन विकेट के नुकसान और 16.4 ओवर पर ही इस मैच को जीत लिया। इस बीच  काव्या मारन (Kavya Maran) अपनी टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर नाराज होती हुई । अभिषेक अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। उन्होंने 16 गेंद पर कुल 18 रन बनाए।

सिराज की गेंद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ऐसा शॉट खेला कि राहुल तेवतिया ने उनको आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अभिषेक आउट हुए वैसे ही काव्या (Kavya Maran) बुरी तरीके से नाराज हो गई । वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरीके से फ्लॉप होते हुए दिखाई दे रहा हैं। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने बीती रात 18 रन बनाए तो वही ट्रेवल्स हेड ने 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद मैदान पर ईशान किशन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 17 रन ही बनाकर अपना विकेट खो बैठे यह सभी प्लेयर्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

लेकिन गुजरात के गेंदबाज सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण के आगे यह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वही नितीश राणा भी 21 रन और हेनरिक क्लासेन भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

हैदराबाद की टीम की तरफ से मिले 153 रनों के लक्ष्य को मैदान पर चेस करने उतरी गुजरात की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया। गिल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने अपने दम पर इस मैच को एकतरफा कर दिया।

शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 61 रनो की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं वाशिंगटन सुंदर 49 रन बनाने में कामयाब हुए। जिसकी वजह से गुजरात सात विकेट से मुकाबला को जीतने में कामयाब रही हैं।

ALSO READ: IPL 2025 में इन 5 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चुकाए पाई-पाई की कीमत, अपने टीम के लिए साबित हो रहे संकटमोचन