Jasprit-Bumrah-vs-RCB Injuyry Update
RCB के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा या नही? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये अपडेट

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम से होगा, दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आरसीबी जहां पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में नंबर 3 पर मौजूद है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है. आज आईपीएल 2025 का 20वां मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ गये हैं, ऐसे में सबका यही सवाल था कि क्या जसप्रीत बुमराह, आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे? अब इस सवाल का जवाब हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने दी है.

महेला जयवर्धने ने मुंबई के फैंस को दी खुशखबरी

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी पर अपडेट देते हुए जानकारी दी है, कि वो आज आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं. महेला जयवर्धने ने कहा कि

“बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध है. यह हमारा घरेलू मैदान पर दूसरा मैच है. बुमराह ट्रेनिंग कर रहे हैं, इसलिए उसे आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होना चाहिए. वह 5 अप्रैल को हमारे साथ जुड़े हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने इसे अंतिम रूप देने के लिए एनसीए के साथ अपने सेशन किए हैं. उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है. इस वजह से उसे आज गेंदबाजी करनी चाहिए। सब ठीक है और वह सोमवार को खेलेंगे.”

महेला जयवर्धने ने की Jasprit Bumrah की तारीफ़

आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने बिना जसप्रीत बुमराह के की थी. जसप्रीत बुमराह, भारत के लिए खेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे, उसके बाद से ही वो एनसीए में थे और रिहैब से गुजर रहे थे. अब जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गये हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई ने कुल 4 मैच खेले, जिसमे 3 में उन्हें शिकस्त और 1 में जीत मिली.

महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ़ करते हुए कहा कि

‘”बुमराह काफी अच्छे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं. इसलिए हमें उन्हें स्पेस देना चाहिए और उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए. हालांकि वो खुद भी इसके लिए तैयार होंगे। उन्हें हम कैंप में पाकर बहुत खुश हैं. वह जो अनुभव लेकर आते हैं और मैदान पर अपने साथी गेंदबाजों के साथ बातचीत और उनकी सलाह भी टीम के काफी काम आती है. इसलिए हम उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं.”

ALSO READ: यशस्वी, रोहित और गिल नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ओपनर मानते हैं महेंद्र सिंह धोनी, पहली बार लिया नाम